Rupauli By-election Result 2024 Highlights: रुपौली में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की जीत, जानें कितने वोट से हारे जेडीयू के कलाधर मंडल, बीमा को मिले कितने वोट?

Rupauli Assembly By Election Result: लोकसभा चुनाव की तरह उपचुनाव में भी निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने बाजी मार ली. जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल और आरजेडी की बीमा भारती को हार का सामना करना पड़ा.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 13 Jul 2024 03:57 PM

बैकग्राउंड

Rupauli Bypolls Result 2024: रुपौली विधानसभा उपचुनाव के नतीजे शनिवार (13 जुलाई) को आएंगे. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. ईवीएम में बंद आज 11 प्रत्याशियों की...More

Rupauli Bypolls Result 2024 Live: रुपौली में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की जीत, कुल 67782 वोट मिले

आखिरी और 12वें राउंड में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को कुल 67782 मत प्राप्त हुए और वो ये चुनाव जीत गए. निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को 8204 मतों से हराया है. वहीं दूसरे नंबर पर जेडीयू के कलाधर मंडल को 59578 और आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती को 30108 मतों के साथ तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा.