छपरा: बिहार के सारण में रेल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को तरैया थाना क्षेत्र के देवढी ब्रह्म स्थान स्थित एक साइबर संचालक को गिरफ्तार (Chhapra News) किया है. साइबर संचालक का नाम रंजन कुमार बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ई टिकट दलाल जिस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करता था उसका नाम 'पुष्पा झुकेगा नहीं' था. इसका इस्तेमाल करते हुए फर्जी टिकट लगातार बनाया जा रहा था. ट्रेन का तत्काल ई टिकट और विमान के टिकट बनाकर ग्राहकों को महंगे दाम में बेचा करता था. इस पूरे मामले में बिहार के सारण में आरपीएफ (RPF) ने बड़ी कार्रवाई की है.

लगातार शिकायत मिल रही थी- रेल अधिकारी

बताया जाता है कि कई महीनों से फर्जीवाड़ा लगातार किया जा रहा था, जिसको लेकर आरपीएफ को लगातार सूचनाएं मिल रही थीं. रेल पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही थी. वाराणसी मंडल के आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट डॉ. अभिषेक के द्वारा यह बताया गया कि अभियान चलाकर सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के देवढी ब्रह्मस्थान स्थित रंजन कुमार साइबर सर्विस के संचालक की गिरफ्तार की गई है, उसके दुकान में छापेमारी कर 50 हजार के मूल्य के टिकट को भी जब्त किया गया है.

400 से 500 रुपये ज्यादा लेकर टिकट बेचता था- आरपीएफ 

वहीं, छपरा में आरपीएफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी ट्रेन का फर्जी टिकट बनाकर ग्राहकों को बेचता था. इस गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई है. ग्राहकों से 400 से 500 रुपये अतिरिक्त शुल्क वसूल कर आरोपी टिकट बेचता था. कार्रवाई के दौरान उसके पास से कंप्यूटर एक लैपटॉप, दो प्रिंटर, दो मोबाइल एक राउटर और 14,800 नकद बरामद किया गया है. वहीं, रेलवे के इस कार्रवाई के बाद फर्जी टिकट बनाने वाले दलालों में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023: बिहार में देसी गाय के गोबर से बनी राखियां मचाएंगी धूम, 30 या 31 अगस्त किस दिन रहेगा शुभ? जानें