Bihar Politics: गृह मंत्रालय की ओर से पूरे देश में बुधवार (07 मई, 2025) को नागरिक सुरक्षा से जुड़ी मॉक ड्रिल कराने का आदेश दिया गया है. इसका मकसद है कि आम लोगों, स्कूली छात्रों एवं नागरिकों को यह सिखाना है कि अगर दुश्मन देश की ओर से हमला होता है तो कैसे खुद को बचाया जा सकता है. मॉक ड्रिल के दौरान सायरन भी बज सकता है. इन सबके बीच अब इस पर विपक्षी दलों की ओर से प्रतिक्रियाएं भी आने लगीं हैं. आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने पीएम मोदी (PM Modi) का नाम लिए बिना निशाना साधा है.
रोहिणी आचार्य ने अपने एक्स हैंडल से मंगलवार (06 मई, 2025) को पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, "शोले के वीरू से भी बड़े ड्रामेबाज़ हैं अपने 'डंकापति'... ड्रामे करने-करवाने से ज्यादा की उम्मीद डंकापति जी से मत रखिए, निराशा ही हाथ लगेगी. महामारी के दौरान लाखों लोग मर रहे थे मगर डंकापति जी ने समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने, लोगों की जान बचाने के लिए उपाय-इंतजामात करने की बजाए लोगों से थाली-बर्तन पिटवा दिया. दिवाली मनवा दी. उड़नखटोले से फूलों की बारिश करवा दी."
'सायरन बजवाकर खौफ-भय का माहौल कायम करने जा रहे'
रोहिणी आचार्य आगे लिखती हैं, "अब जब पहलगाम हमले के 13 दिन बीतने को हैं तो आतंकियों और आतंकियों को संरक्षण देने वालों पर सीधी कार्रवाई करने से बचते हुए पूरे देश में सायरन बजवाकर खौफ-भय का माहौल कायम करने जा रहे हैं. आतंकवाद पर सीधा प्रहार करने, उसे जड़ से खत्म करने का वक्त है डंकापति जी... पूरा देश पहलगाम हमले के गुनाहगारों को खत्म होते देखने की प्रतीक्षा में बैठा है और खात्मे के पश्चात फतेह का बिगुल बजते सुनना चाहता है. बिना किसी कार्रवाई के बजने वाले सायरन सुनने से क्या सधने वाला है!!"
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था. इस घटना ने देश के लोगों को हैरान कर दिया था. देश के लोगों में आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा है. घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक कई कड़े फैसले लिए हैं.
यह भी पढ़ें- 'विपक्षी गठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा…', महागठबंधन के CM फेस पर क्या बोलीं शांभवी चौधरी?