गोपालगंजः लग्न के शुरुआत होने के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में भी तेजी से इजाफा हो गया है. गोपालगंज में शनिवार की रात बारात जा रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा गोपालगंज के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव के पास एसएच-90 पर हुआ है. मृतकों में दो युवकों की पहचान हो सकी है जबकि तीसरे युवक की पहचान के लिए पुलिस छानबीन कर रही है.


मृतकों में छपरा का एक युवक शामिल


शनिवार की रात हुई इस घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि महम्मदपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला है. कुचलने के बाद वह गाड़ी लेकर फरार हो गया. इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर मौत हो गई. मृतकों में एक की पहचान छपरा के पानापुर निवासी राज कुमार के पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है. दूसरे की पहचान मंगोलपुर निवासी रवि कुमार के रूप में की गई है. तीसरे की पहचान नहीं हो सकी है. उसके लिए पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें- IAS Pooja Singhal: सवालों को सुनकर घबराईं पूजा सिंघल, यहां देखें हेल्थ से जुड़े अपडेट्स, पढ़ें डॉक्टर ने क्या कहा


पुलिस ने तीनों शवों को रात में ही पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस के मुताबिक तीनों किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकले थे. पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक जब्त कर ली है. महम्मदपुर थाना पुलिस का कहना है कि एक अन्य मृतक युवक की पहचान के लिए पुलिस आसपास के थानों से संपर्क कर छानबीन में जुटी है.


यह भी पढ़ें- BPSC Paper Leak: पप्पू यादव का बड़ा बयान- बीपीएससी पेपर लीक को दबाया जा रहा, कोचिंग माफिया और अधिकारियों की मिलीभगत है