किशनगंज: जिले में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि 13 लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल (Kishanganj Road Accident) हो गए, जिनका इलाज सदर अस्पताल सहित अलग-अलग नर्सिंग होम में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर क्षेत्र में ट्रैक्टर पर सवार होकर सभी लोग मक्का तोड़ने के लिए सोमवार की सुबह जा रहे थे लेकिन तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान राहुल कुमार और अभिजीत के रूप में हुई है.
छह से अधिक की हालत गंभीर
घटना मोहम्मदपुर के वार्ड संख्या पांच की है. घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया. आनन-फानन में घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर पर कुल 23 लोग सवार थे, जिनमें महिला, पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं. घायलों में आधा दर्जन से अधिक लोगों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेज दिया.
मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
वहीं, हादसे की खबर मिलने के बाद एसडीपीओ गौतम कुमार और अंचलाधिकारी समीर कुमार भी सदर अस्पताल पहुंचे. इस मामले को लेकर अंचलाधिकारी समीर कुमार ने कहा कि मोहम्मदपुर के खनका चौक के पास यह दुर्घटना हुई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. एसडीपीओ गौतम कुमार ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है उन्होंने कहा कि जो भी सरकारी प्रावधान होगा, उसे किया जायेगा. इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है और मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: Watch: 'थीम, विजन और मिशन क्लियर है तो...', नीतीश और तेजस्वी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी का बड़ा बयान