सिवानः जिले में रफ्तार का कहर जारी है. नगर थाना क्षेत्र के राजा सिंह कॉलेज के पास शुक्रवार को एक अनियंत्रित बस ने पत्नी के साथ जा रहे बाइक चालक को रौंद दिया जिससे पति की मौत हो गई. ये दोनों अपनी भांजी की सगाई से लौटकर आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में अनियंत्रिय बस ने कुचल दिया.


महाराजगंज के जनता बाजार से लौट रहे थे


मृतक की पहचान सिवान जिले के आंदर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर के रहने वाले राजेंद्र साह के रूप में की गई है. राजेंद्र साह महाराजगंज थाना क्षेत्र के जनता बाजार से लौट रहे थे. गुरुवार को उनकी भांजी की सगाई हुई थी. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह अपनी पत्नी के साथ बाइक से गया था.


सगाई में शामिल होने के बाद लौटने के क्रम में रामनगर स्थित राजा सिंह कॉलेज के पास अनियंत्रित बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे राजेंद्र साह बस के नीचे आ गए जबकि उनकी पत्नी साइड में गिर गई. बस के नीचे आते ही गंभीर रूप से दोनों घायल हो गए. आनन फानन में इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया है.  


बता दें कि सिवान में ये शुक्रवार को ये दूसरी सड़क दुर्घटना हुई है. इसके पहले गुठनी-मेहरौना मुख्य मार्ग पर गोहरुआ गांव के समीप भी दो ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई थी. इसमें एक चालक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः सास और पिता की हत्या कर शव को दफनाया, दोनों के प्रेम विवाह से नाराज था बेटा


सिवानः दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में उड़े परखच्चे, एक चालक की मौत; तीन गंभीर रूप से जख्मी