Bihar News: सीवान के बड़हरिया प्रखंड के वसिलपुर गांव के रहने वाले रामबाबू सिंह देश के लिए शहीद हो गए हैं. सीजफायर के बाद पाकिस्तान की ओर से किए गए उल्लंघन के कारण बीते सोमवार को उन्हें गोली लग गई थी. आज (बुधवार) पार्थिव शरीर उनके गांव लाया जाएगा. इससे पहले बीते मंगलवार (13 मई, 2025) को तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने रामबाबू सिंह (Rambabu Singh) के बड़े भाई अखिलेश कुमार से वीडियो कॉल पर बात की. 

तेजस्वी यादव ने बातचीत का वीडियो बुधवार (14 मई, 2025) को अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया है. तेजस्वी ने शहीद के बड़े भाई अखिलेश कुमार से कहा, "प्रणाम, सब लोगों को गर्व है. हिम्मत से काम लेना है. संवेदना है. मजबूत रहिए. पूरा बिहार, पूरा देश आप लोगों के साथ खड़ा है." तेजस्वी यादव ने पूछा कि भाई की उम्र कितनी थी? इस पर अखिलेश ने जवाब दिया 27 साल. तेजस्वी यादव ने शहीद के पार्थिव शरीर को लेकर पूछा कि पटना कब पहुंच रहा है? इस पर कहा कि रात (मंगलवार) में वहां से निकलेगा. 

'आप सब लोगों को सलाम है…'

वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पूछा कि कोई है क्या परिवार का वहां आपका? इस पर अखिलेश ने ना में जवाब दिया. तेजस्वी यादव ने कहा, "हम लोग एयरपोर्ट पर रहेंगे. आप सब लोगों को सलाम है. बहुत-बहुत शुक्रिया."  

बता दें कि शहीद जवान रामबाबू सिंह ने पिछले महीने 10 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी ज्वाइन की थी. बीते सोमवार को परिवार को कॉल आया कि वो शहीद हो गए हैं. परिवार वालों ने कहा कि सोमवार को सुबह में रामबाबू और उनकी पत्नी अंजलि की बातचीत हुई थी. दोपहर में यह दुखद खबर आई है. इस खबर के बाद से गांव में मातम पसरा है. बता दें कि शहीद के परिवार को नीतीश सरकार ने 50 लाख की मदद राशि देने की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें- अब नालंदा का लाल शहीद, एक महीने पहले घर आए थे सिकंदर राउत, सेना में नौकरी के बाद हुई थी शादी