प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कट्टा वाले बयान पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. सोमवार (03 नवंबर, 2025) को पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कट्टा के बल पर आपने खुद को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कराया है. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जिसकी जैसी सोच है उसकी वैसी भावना है.

Continues below advertisement

पीएम मोदी पर हमला करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, "...हो सकता है कि औरों को गठबंधन में जोड़ने के लिए उन्होंने कट्टा लगाया होगा. हमें इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है, लेकिन प्रधानमंत्री की भाषा सुनिए. आज तक हमने किसी प्रधानमंत्री की ऐसी भाषा नहीं देखी है..."

तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा कि गुजरात में जाएंगे तो फैक्ट्री की बात करेंगे, सेमीकंडक्टर फैक्ट्री की बात करेंगे. आईटी पार्क की बात करेंगे. बिहार आएंगे तो कट्टे की बात करेंगे? प्रधानमंत्री कैसी बात करते हैं?

Continues below advertisement

प्रधानमंत्री ने क्या कहा है?

पीएम मोदी ने रविवार को भोजपुर और नवादा में रैलियां कीं और शाम को पटना में विशाल रोड शो किया. मोदी ने आरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस आरजेडी नेता को मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं बनाना चाहती थी, लेकिन आरजेडी ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रख कर सीएम पद चोरी कर लिया. पीएम मोदी के इसी बयान पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है.

दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने सोमवार (03 नवंबर, 2025) को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में एक सवाल पर कहा, इसमें कौन सी चौंकाने वाली बात है? आप सब लोग जान रहे हैं कि बीजेपी के लोग नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे.

बता दें कि तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी के उम्मीदवार हैं. लगातार वे अपने गठबंधन के साथियों के लिए धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. आज (सोमवार) भी वे करीब 15 जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को है. ऐसे में प्रचार के लिए अब बहुत कम समय है.

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव: फेसबुक लाइव पर आए तेजस्वी यादव, बोले- 'ये बुजुर्ग लोग युवाओं को नहीं दे सकते नौकरी'