Tejashwi Yadav: बिहार की राजनीति में जोर-शोर से चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री हो सकती है. कुछ दिनों पहले निशांत को लेकर पटना में पोस्टर भी लगा था. मांग की जा रही थी कि वो पॉलिटिक्स में एंट्री करें. इन सबके बीच तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को एक तरह से आगाह कर दिया है. कहा है कि अगर निशांत राजनीति में आए तो जेडीयू बच सकती है. तेजस्वी यादव गुरुवार (27 फरवरी) को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात कर रहे थे.
तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ लोग जिनमें भाजपा और आरएसएस के लोग शामिल हैं, यह चाहते हैं कि निशांत किसी भी हालत में राजनीति में न आएं. उन्होंने आगे कहा, "निशांत मेरे छोटे भाई जैसे हैं." तेजस्वी यादव ने 2025 के चुनावों को लेकर बड़ा दावा किया. कहा कि इस बार कोई भी आए चाहे प्रधानमंत्री आएं, योगी आदित्यनाथ आएं या कोई और, बिहार की जनता जागरूक हो चुकी है. हमें जनता से एक मौका चाहिए. हमारे पास विजन भी है और रीजन भी है.
कैबिनेट विस्तार पर क्या बोले तेजस्वी?
तेजस्वी यादव ने कैबिनेट विस्तार पर भी बयान दिया. कहा, "नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और यह उनके कार्यकाल का आखिरी मंत्रिमंडल विस्तार है. अब उन्हें दोबारा मौका मिलने वाला नहीं है. हमने 17 महीने जो काम किया उसके आधार पर हम जनता से एक मौका मांग रहे हैं. बिहार को कोई बिहारी ही आगे बढ़ाएगा, कोई बाहरी नहीं."
दूसरी ओर पीएम मोदी द्वारा नीतीश कुमार को 'लाडला मुख्यमंत्री' कहे जाने पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी. तंज कसते हुए कहा, "प्रधानमंत्री जो कहें, उसमें क्या कहना है, अभी तो लाडला मुख्यमंत्री हैं. यही मुख्यमंत्री हैं जो कभी थाली खींच लेते थे और अब प्रधानमंत्री के पैर छूते हैं."
उन्होंने आगे कहा, "बीजेपी और जेडीयू के कुछ नेता गुप्त मीटिंग कर रहे हैं कि किसी भी हालत में निशांत राजनीति में न आएं, क्योंकि भाजपा और संघ चाहता है कि शरद यादव की बनाई हुई पार्टी पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया जाए. अगर निशांत राजनीति में आए तो जेडीयू बच सकती है.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव बोले- '2025 में सबका हिसाब होगा', 7 मुद्दे उठाए, कहा- 'NDA सरकार को जवाब देना होगा'