Bihar News: लैंड फॉर जॉब (Land For Job) मामले में पूछताछ के लिए लालू परिवार को ईडी ने बुलाया है. तेज प्रताप यादव और राबड़ी देवी को आज (मंगलवार) पटना ऑफिस में बुलाया गया है. बुधवार (19 मार्च, 2025) को लालू यादव (Lalu Yadav) से पूछताछ होगी. बिहार में चुनाव है और ऐसे में लालू परिवार पर ईडी की ओर से मिले समन पर आरजेडी की ओर से प्रतिक्रिया आई है. मंगलवार (18 मार्च, 2025) को एबीपी न्यूज़ से आरजेडी के विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि लालू परिवार को ईडी का समन नीतीश कुमार के लिए मैसेज है कि इधर-उधर होइएगा तो आप पर भी कार्रवाई होगी. 

मुकेश रोशन ने कहा कि नीतीश कुमार को रोकने के लिए यह किया गया है. इसके लिए हमारे नेता लालू को मोहरा बनाया जा रहा है. नीतीश डरे हुए हैं और बीजेपी उन पर प्रेशर पॉलिटिक्स कर रही है. जब चुनाव आता है बीजेपी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को डराती है. लालू परिवार डरने वाला नहीं है. मुकेश रोशन हाथ में पोस्टर लेकर विधानसभा पहुंचे थे. बिहार की कानून-व्यवस्था पर उन्होंने पोस्टर के जरिए सवाल उठाया.

बीजेपी ने क्या कहा?

उधर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि प्रत्येक क्रिया के बराबर विपरीत प्रतिक्रिया होती है. जैसी करनी वैसी भरनी. लालू परिवार को जब सत्ता मिली तो इन लोगों ने नौकरी देने के बदले में लोगों से जमीनें ली. जिन लोगों ने देश को लूटा है उनको सब लौटाना होगा. देश को लूटने वालों पर कठोरतम कार्रवाई होगी. ईडी ने समन जारी किया है. चुनावी साल में जांच एजेंसियों का दुरुपयोग नहीं किया जा रहा है. लालू ने पूरे परिवार को फंसा दिया.

गड़बड़ करने वालों पर होती है कार्रवाई: जेडीयू

जेडीयू कोटे से मंत्री जयंत राज ने कहा, "गड़बड़ करने वालों पर कार्रवाई होती है. जांच एजेंसियों का दुरुपयोग नहीं हो रहा. कानून सबके लिए एक है. लालू जी कुकर्म किए हैं तो जांच पूछताछ कार्रवाई तो होगी ही. लैंड फॉर जॉब केस में लालू के परिवार के लोग शामिल हैं तब ही न पूछताछ चल रही है." 

आरजेडी विधायक की ओर से नीतीश कुमार को लेकर की गई टिप्पणी पर कहा कि नीतीश कितने ईमानदार हैं सार्वजनिक जीवन में हर कोई जानता है. आरजेडी को नीतीश कुमार की चिंता करने की जरूरत नहीं है. हम लोग एनडीए में हैं और बहुत ठीक तरीके से हैं. रहेंगे.

बता दें कि ईडी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी ने कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाले से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए ये समन जारी किया है. पटना के जोनल ऑफिस में ही पूछताछ होनी है. ऐसे में विपक्ष के नेता अब बीजेपी पर हमलावर हैं कि चुनाव से पहले जांच एजेंसियों का सहारा लिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- शिक्षा विभाग से जुड़े मुद्दे पर सदन में हंगामा, CM नीतीश ने अपने अंदाज में विपक्ष को कराया शांत, जानें मामला