Lalu Yadav Health Update: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एम्स में भर्ती हैं. उन्हें कार्डियो-न्यूरो सेंटर के कार्डियो क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उनका बीपी उपर-नीचे हो रहा है. अस्पताल में इलाज चल रहा है, लेकिन बीपी और शुगर की परेशानी बढ़ी हुई है. 

लालू प्रसाद यादव खतरे से बाहर 

हालांकि हालत में तेजी से सुधार भी हो रहा है. वो खतरे से बाहर हैं. फिलहाल खाना-पीना खा रहे हैं. 11 अप्रैल को डॉक्टर तय करेंगे आगे क्या करना है. फिलहाल अभी अस्पताल में है और कुछ दिन और रहने की संभावना है. बीते चार अप्रैल को दिल्ली एम्स में आरजेडी सुप्रीमो के घाव का सीनियर डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया था उनकी पीठ और हाथ पर घाव था.

शुगर की वजह से वो ठीक नहीं हो रहा था और घाव बना हुआ था. ऑपरेशन के बाद उनकी हालत पहले से बेहतर है, उन्हें आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था, लेकिन अभी उनका बीपी कम ज्यादा हो रहा है, वो अभी एम्स के डॉक्टरों की पूरी निगरानी में हैं. 

इससे पहले अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर उनके बेटे तेजस्वी यादव ने बताया था कि वो स्वास्थ हो रहे हैं, रिकवर कर रहे हैं. वो अंदर से मजबूत हैं. जल्द ही ठीक हो जाएंगे.

डॉक्टरों की सलाह पर गए दिल्ली

बता दें कि बीते दो अप्रैल को पटना में डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्हें दिल्ली ले जाया गया था, जहां उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया और वहीं उनका इलाज चल रहा है. इससे पहले साल 2022 में सिंगापुर में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. उसके बाद 2024 के सितंबर महीने में लालू यादव की मुंबई में एंजियोप्लास्टी हुई थी. उन्हें स्टेंट लगाया गया था. इससे पहले 2014 में उनकी ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी. अभी वो ब्लड शुगर की वजह से परेशान हैं.

ये भी पढ़ें: 26/11आतंकी हमले के आरोपी की भारत वापसी पर नित्यानंद राय का बड़ा बयान, कहा- 'देशद्रोहियों का कल्याण...'