Bihar Politics: बिहार विधानसभा में बीते मंगलवार (04 मार्च, 2025) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने विपक्ष (आरजेडी) पर जमकर हमला किया था. आरजेडी के शासनकाल को लेकर उन्होंने काफी कुछ कहा था. जब तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर उनकी नजर गई तो सीएम ने उन्हें बच्चा बताते हुए कह दिया कि तुम लोगों को कुछ नहीं आता. अभी बच्चा हो. नीतीश की ओर से तेजस्वी पर किए गए हमले से रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) भड़क गईं हैं. बुधवार (05 मार्च) की सुबह उन्होंने एक्स (X) पर पोस्ट कर सीएम नीतीश पर तंज कसा.
रोहिणी आचार्य ने एक्स के जरिए कहा कि तेजस्वी की जानकारी की फेहरिस्त (लिस्ट) बहुत लंबी है. अपनी तमाम जानकारियों की चर्चा अगर तेजस्वी ने कर दी तो बगले झांकने लगेंगे आप (नीतीश कुमार).
रोहिणी ने एक्स पर लिखा, "चाचा जी के मुताबिक तेजस्वी बच्चा है और कुछ नहीं जानता है. चाचा जी, निःसंदेह तेजस्वी आपकी उम्र के मुकाबले बच्चा है पर बहुत कुछ जानता है. ये भी भली-भांति जानता है कि हत्या के मामले में अभियुक्त कौन था व थीसिस चोरी के मामले में माननीय न्यायालय के द्वारा किसे दोषी ठहराया गया था."
'कुर्सी लोभ में समझौता कर लिया'
रोहिणी ने आगे लिखा, "चाचा जी तेजस्वी ये भी जानता है कि किसने अपने डीएनए में खोट बताने वालों के साथ कुर्सी लोभ में समझौता कर लिया. किसने न्योता देकर किसकी थाली खींच ली. किसने मर जाऊंगा मगर उनके साथ नहीं जाऊंगा कह कर भी कई दफा उनके ही पैर छूए जिनके साथ नहीं जाने की बात कही थी."
रोहिणी आचार्य ने अपने पोस्ट में सृजन घोटाले की बात भी उठाई है. सीएम पर तंज कसते हुए उन्होंने लिखा है, "चाचा जी तेजस्वी आपके बच्चे के समान ही है पर ये भी जानता है कि किसके शासनकाल में, किसके संरक्षण में, देश का सबसे बड़ा ट्रेजरी घोटाला 'सृजन घोटाला' हुआ. कौन मुजफ्फरपुर महापाप के मुख्य आरोपी के यहां दावत पर गया."
यह भी पढ़ें- Bihar Murder News: बिहार में इंटर के छात्र की हत्या, सीने के आर-पार किया चाकू, लोगों ने आरोपी के घर में लगाई आग