तेजस्वी यादव को मिलेगी RJD की कमान या बदलेगा पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष? बैठक से पहले अटकलों का दौर
RJD Meeting: पटना के मौर्या होटल में आज आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है. जिसमें पार्टी के तमाम नेता कार्यकर्त्ता शामिल होंगे. बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है उससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. पटना के मौर्या होटल में 11:15 बजे होने वाली इस बैठक में पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे. माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.
बैठक को लेकर अटकलों का दौर जारी
चर्चाएं हैं कि तेजस्वी यादव को आरजेडी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है. तेजस्वी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया जा सकता है. महागठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में भी तेजस्वी के नाम पर मुहर लगाई जा सकती है. ऐसे प्रस्ताव आरजेडी की बैठक में पारित होने की संभावना है. हालांकि साफ तौर पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. अभी सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं.
संगठन की मजबूती एवं चुनाव की रणनीति पर भी मंथन
आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नेताओं-कार्यकर्ताओं को ये क्लियर किया जा सकता है कि सीएम नीतीश कुमार को लेकर पार्टी का स्टैंड क्या है? क्योंकि लालू यादव, मीसा भारती नीतीश को साथ आने का ऑफर दे चुके हैं. वहीं तेजस्वी नो एंट्री की बात कर रहे हैं. इस कंफ्यूजन को भी दूर किया जा सकता है. बैठक में ही प्रस्ताव पारित कर जनवरी से जुलाई तक आरजेडी के संगठनात्मक चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान किया जाएगा.
बैठक में प्रस्ताव पास कर जिनमें तेजस्वी यादव द्वारा घोषित माई बहन मान योजना, वृद्धवास्था पेंशन योजना राशि में बढ़ोतरी के साथ 200 यूनिट फ्री बिजली जैसे प्रस्तावों को स्वीकृति दी जा सकती है. बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. यहीं नहीं बैठक में नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी फैसला संभव है.
RJD की बैठक पर क्या बोले विधायक?
आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर पार्टी विधायक मुकेश रोशन की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि बैठक में संगठन की मजबूती, चुनाव की रणनीति पर मंथन होना है. तब ही हम बिहार जीतेंगे. लालू यादव तेजस्वी हम लोगों के नेता हैं. जो भी निर्णय लेंगे हम लोग उनके साथ हैं. वहीं तेजप्रताप के पोस्ट को क्या मजाक के तौर पर लिया जाए? इसपर जवाब देने से आरजेडी विधायक बचते नजर आए. कहा ऐसा कुछ भी नहीं है. तेजप्रताप हमारी पार्टी के मजबूत स्तंभ हैं, पार्टी की मजबूती के लिए काम करते हैं.
यह भी पढ़ें: रोहतास के डेहरी नगर परिषद की सोनी कुमारी को राष्ट्रपति भवन से विशेष सम्मान, रात्रि भोज में होंगी शामिल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















