आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बीजेपी मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू का बयान महिलाओं का अपमान करने वाला है.

Continues below advertisement

तिवारी ने कहा कि बीजेपी को शर्म महसूस करनी चाहिए. एक तरफ पार्टी महिलाओं को सशक्त बनाने की बातें करती है और दूसरी तरफ उनके मंत्री के पति ऐसी बातें कर रहे हैं. उन्होंने मांग की कि बीजेपी ऐसे व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई करें और माफी मांगे.

क्या है पूरा मालमा?

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मंत्री के पति एक अविवाहित कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहते नजर आ रहे हैं कि लड़कियों की कोई कमी नहीं है और बिहार में 20-25 हजार रुपये में शादी के लिए लड़कियां मिल जाती हैं. इस वीडियो की पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन वायरल होने के बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गई है.

Continues below advertisement

महिलाओं का अपमान करने वालों पर होगी कार्रवाई

बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि बिहार के महिलाओं पर मंत्री महोदय के पति द्वारा दिया गया बयान शर्मनाक और मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है. बीजेपी ऐसे किसी भी व्यक्ति पर कार्रवाई करेगी जो महिलाओं का अपमान करेगा. महिला कोई सौदे की वस्तु नहीं है. जो बयान मंत्री के पति ने दिया है उसे बिहार की महिला नहीं बल्कि हर एक महिला का अपमान है. ऐसे व्यक्तियों पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी.

ये भी पढ़िए- राबड़ी देवी के जन्मदिन पर 6 महीने बाद उनके आवास पहुंचे तेजप्रताप यादव, साथ में काटा केक