गया: अयोध्या के राम मंदिर को लेकर एक तरफ जहां जोरशोर से तैयारी हो रही है तो वहीं दूसरी ओर आरजेडी का कहना है कि बीजेपी इसको लेकर राजनीति कर रही है. गया के एपी कॉलोनी स्थित बिहार के सहकारिता मंत्री के आवास पर रविवार (14 जनवरी) को आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD Mrityunjay Tiwari) ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीजेपी पर निशाना साधा.

22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा के दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में दीया जलाने की बात कही है. इस पर उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को ही क्यों दीया जलाएंगे? हम भी तिलक लगाकर बैठे हैं. हम तो अभी दीया जलाकर आए हैं. इसके लिए सर्टिफिकेट लेने की जरूरत है क्या?

'राम नाम जपना... वोट लेना... अब नहीं चलेगा'

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि रामचरितमानस में सुंदरकांड में एक पंक्ति है, "दीनदयाल बिरिदु संभारी हरहु नाथ मम संकट भारी, जो संकट है बेरोजगारी का, भुखमरी का, गरीबी का, किसानों के आपसी भाईचारे का, प्रेम का यह संकट भगवान राम दूर करें, भगवान राम भी इनको माफ नहीं करेंगे. राम नाम जपना और हिंदू का वोट लेना ये अब चलने वाला नहीं है. इस बार इनका विदाई समारोह हो जाएगा."

जीतन राम मांझी और चिराग पर साधा निशाना

बातचीत में आरजेडी नेता ने बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर भी हमला बोला. कहा कि जीतन राम मांझी को राजा नीतीश कुमार ने ही बनाया था. जीतन राम मांझी तो आवेदन महागठबंधन में रखे हुए हैं, हो सकता है चुनाव आते आते आप लोग देखेंगे की वह अपमानित महसूस करेंगे. भले ही जीतन राम मांझी का शरीर एनडीए में है, लेकिन दिल तो महागठबंधन में है.

बीजेपी पर हमला करते हुए मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि देखिए चिराग पासवान का क्या हुआ. झोपड़ी में आग लगा दी. आज बीजेपी के नेताओं से पूछिए कि चिराग पासवान को कितनी सीट देंगे. उपेंद्र कुशवाहा भी उनके झांसे में आकर फंस गए और फिर क्या हश्र हुआ.

यह भी पढ़ें- Bihar News: राबड़ी आवास पर सबसे बड़ा 'सियासी' भोज, दही-चूड़ा खाने पहुंचेंगे CM नीतीश कुमार, सियासत तेज