Bihar Politics: अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर बीते बुधवार (25 दिसंबर) को आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने कहा था बिहार में बीजेपी की अपनी सरकार हो तब ही अटल जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उनके इस बयान के बाद प्रदेश में सियासी पारा चढ़ गया है. विजय कुमार सिन्हा ने अपने इस बयान के बाद सफाई दी है, लेकिन इस पर आरजेडी को शक है. अब गुरुवार (26 दिसंबर) को आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी (RJD Mrityunjay Tiwari) ने इस पर निशाना साधा है.

आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि बिहार में जेडीयू को तोड़कर बीजेपी अपनी सरकार बनाना चाहती है. नीतीश कुमार को सीएम की कुर्सी से बीजेपी हटाकर अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है. जेडीयू का एक धड़ा ऐसा है जो जेडीयू का बीजेपी में विलय कराना चाहता है. नीतीश बेबस लाचार हो गए हैं. हम लोग जो आशंका जाहिर कर रहे हैं वह तो अब जुबां पर आ गई. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने बीजेपी के दिल की बात अपने मुंह से कह दी. कितनी भी वह (विजय सिन्हा) सफाई देते रहें. सच्चाई सामने आ गई.

बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप

आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी को डिप्टी सीएम विजय कुमार की बात में भले दम लग रहा हो लेकिन उपमुख्यमंत्री का कहना है कि भ्रम फैलाया जा रहा है. उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. बीजेपी की सरकार बनाने वाली बात जैसे ही विजय सिन्ही ने कही तो उसके बाद उनसे प्रतिक्रिया ली गई. उन्होंने साफ कहा कि अटल जी के सच्चे सहयोगी नीतीश कुमार हैं. जो लोग जेडीयू और बीजेपी के बीच में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं वो कभी कामयाब नहीं होंगे.

बता दें कि प्रदेश में अगले साल (2025) विधानसभा का चुनाव है. इस बीच विपक्ष की ओर से अलग-अलग बयानबाजी हो रही है. हालांकि बीजेपी के कई नेताओं ने यह साफ कह दिया है कि 2025 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए चुनाव लड़ेगा. अब देखना होगा कि 2025 में क्या तस्वीर निकलकर सामने आती है.

यह भी पढ़ें- विजय कुमार सिन्हा के बयान पर JDU ने दिया करारा जवाब, कहा- 'बिना नीतीश कुमार के…'