Waqf Amendment Bill 2025: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि बिल को पास कराने में सरकार की हठधर्मिता देख रहा हूं. यह विधेयक आज सदन में आएगा और हम अपने विचार रखेंगे. हालांकि, हम आग्रह करते हैं कि चर्चा संवेदनशीलता के साथ होनी चाहिए. अगर संजीदगी और संवेदना का अभाव है और एरोगेन्स आपका आभूषण हो गया है तो भगवान भला करे आपका.

'लोगों को बरगलाकर वोट लेना चाहते हैं'

वहीं आरजेडी के बागी विधायक चेतन आनंद ने वक्फ संशोधन विधेयक पर कहा कि यह बिल्कुल सही है. समय के साथ कुछ बदलाव जरूरी हो जाते हैं, और यह एक ऐसा ही जरूरी बदलाव था. एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वो लोग (विपक्ष) जिस तरह से लोगों को बरगलाकर वोट लेना चाहते हैं वो सेक्युलरिज्म नहीं होता है. मैं जब आरजेडी था तब भी बोल चुका हूं सेक्युलरिज्म के नाम पर दोगलापन ये लोग करते हैं.

आगे कहा, "वो जात-पात, धर्म, मजहब के नाम पर लोगों को बरगलाकर वोट लेते हैं. उन्होंने कहा कि आरजेडी या कोई अन्य पार्टी हो जो मुस्लिमों को डराकर वोट लेती हो, सही मायने में उसे सेक्युलरिज्म नहीं कहते."

क्या कह रहे हैं चिराग पासवान?

उधर वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि कुछ भी मोदी सरकार लेकर आती है उनके (विपक्ष) लिए वह दिन काला दिन हो जाता है. झूठ बोलना, गलत नैरेटिव सेट करना और लोगों में डर की स्थिति पैदा करना विपक्ष की बस यही भूमिका रह गई है. 

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को इस विषय की इतनी ही चिंता थी तो कल विपक्ष के नेता सदन में खुद इस पर बोलते लेकिन जब चर्चा हो रही थी तो नेता प्रतिपक्ष खुद सदन से गायब थे. विपक्ष ने आज तक किसी भी मुद्दे पर तथ्यों के साथ बात नहीं की है.

यह भी पढ़ें: लोकसभा में वक्फ बिल पास होने के बाद अब क्या कह रही CM नीतीश कुमार की पार्टी? यहां जानें