Bihar News: अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्टेशन पर राष्ट्रीय जनता दल(RJD) सांसद मनोज कुमार झा की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से अमेरिका हमारे देश के नागरिकों के साथ डिपोर्टेशन के नाम पर अमानवीयता कर रहा है यह गलत है. हमारे देश के नागरिकों के साथ गरिमा का व्यवहार होना चाहिए जिस तरह से उनका डिपोर्टेशन के तहत भेजा जा रहा है यह अमानवीय है.पहले भी डिपोर्टेशन होता रहा है लेकिन इस तरह से अमानवीयता नहीं अपनाई गई थी.
वहीं महाकुंभ पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि कुंभ तो पहले भी होता था जब योगी-मोदी नहीं थे. तबसे कुंभ चला आ रहा है आगे भी कुंभ होता रहेगा इसको राजनीति का विषय नहीं बनाना चाहिए.
5 फरवरी को 104 भारतीय को किया गया डिपोर्टबता दें कि 5 फरवरी को अमेरिकी मिलिट्री का एक एयरक्राफ्ट 104 भारतीय को लेकर अमृतसर में लैंड हुआ था. इन सभी लोगों को अमेरिका में घुसने की अवैध कोशिश करते हुए पकड़ा गया था. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद भारतीय नागरिकों को डिपोर्ट किया गया था. डिपोर्ट किए गए प्रवासियों में सबसे अधिक संख्या पंजाब के लोगों की हैं. पंजाब के 68, हरियाणा के 33, गुजरात के 8, यूपी के 3, महाराष्ट्र के 3, गोवा के 2, राजस्थान के 2 हिमाचल और जम्मू के 1-1 लोग शामिल थे. अब बार फिर 119 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर दो विमान 15 और 16 फरवरी को अमृतसर पहुंचेंगे.
डेपुटेशन पर गरमाई सियासतभारतीयों के डिपोर्टेशन को लेकर देश में सियासत गरमाई हुई है. संसद में भी इस मामले पर खूब हंगामा हुआ था. विपक्ष ने प्रवासीय भारतीयों के हथकड़ी और बेड़ियों से जकड़े जाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद सरकार को भी मामले पर सफाई देनी पड़ी थी. केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि ये प्रक्रिया कोई नई नहीं है. इससे पहले भी अमेरिका अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट करता रहा है. उन्होंने साल दर साल डेटा भी दिखाया.
यह भी पढ़ें: सासाराम रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, ट्रेन की खिड़कियों से चढ़ते दिखे यात्री, मची धक्का-मुक्की