पटना: बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) का सत्र चल रहा है. इस दौरान सरकार और विपक्ष के बीच खूब नोकझोंक भी हो रही है. वहीं, आरजेडी (RJD) से एमएलसी सुनील सिंह (MLC Sunil Singh) ने गुरुवार को भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) में अश्लीलता को लेकर मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि भोजपुरी में अश्लील गाना पर रोक के लिए रेगुलेटरी अथॉरिटी (Regulatory Authority) बनाने की जरूरत है. सिर्फ एक्ट बना देने से अश्लीलता पर रोक नहीं लग सकती है. वहीं, इस दौरान उन्होंने बीजेपी (BJP) सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) पर निशाना साधते हुए कहा कि 'लहंगा उठा देव रिमोट से' गाने वाले रवि किशन थे, उन्हें विश्व गुरु बनाने वाले सांसद बना दिए.


मनोज तिवारी पर साधा निशाना


आगे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पर हमला बोलते हुए सुनील सिंह ने कहा कि 'कुरती के टूटल बा बटनीयां' गाने वाले गायक मनोज तिवारी थे. यह गाना विश्व गुरु बनाने वालों को बहुत अच्छा लग गया और उनको पार्टी से टिकट मिल गई. मनोज तिवारी दिल्ली से सांसद भी हो गए. हालांकि इस दौरान बीजेपी सदस्य हंगामा करने लगे. इस बीच आरजेडी और बीजेपी के बीच हल्की बहस भी हुई.


लगभग 25 करोड़ लोग भोजपुरी बोलते हैं- सुनील सिंह


वहीं, भोजपुरी भाषा को लेकर आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि इस देश में लगभग छह करोड़ लोग भोजपुरी बोलते हैं. पूरे विश्व में लगभग 25 करोड़ लोग भोजपुरी बोलते हैं. कई देशों में भोजपुरी भाषा बोली जाती है. मॉरीशस में तो भोजपुरी भाषा को राष्ट्रीय भाषा मान लिया गया है. बिहार में भोजपुरी गाना में अश्लीलता रोकने के लिए सिर्फ एक प्रशासनिक पत्र जारी किया गया है जिसमें अश्लीलता फैलाने वालों के विरुद्ध 67 एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई से अश्लीलता को नहीं रोकी जा सकती है.


ये भी पढ़ें: Bihar Bahubali: क्राइम का बेताज बादशाह, अपराध की दुनिया में सूरजभान ने रखा कदम तो पिता और भाई ने दे दी थी जान