पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) अभी सिंगापुर में हैं. कुछ दिन पहले आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर में किया गया था. इसके बाद से लालू यादव सिंगापुर (Singapore)में ही है. वहीं, आरजेडी के एमएलसी बिनोद कुमार जायसवाल (Binod Kumar Jaiswal) ने शनिवार को ट्वीट कर लालू यादव को लेकर एक बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने लालू यादव की वापसी को लेकर सूचना दी है. संभवना है कि लालू यादव फरवरी में भारत आ सकते हैं.
'लालू यादव पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं'
बिनोद कुमार जायसवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि 'साथियों अभी-अभी मैं अपने गार्जियन एवम् करोड़ों लोगो की शान, बिहार को सब कुछ देने वाले, गरीबो के मसीहा आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव से मिल कर उनका कुशल क्षेम जाना. लालू यादव पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं. उनके अंदर एक युवा की तरह जोश दिखा. वो बहुत ही जल्द फ़रवरी'
एमएलसी बिनोद कुमार जायसवाल ने दी जानकारी
सीवान से आरजेडी एमएलसी बिनोद कुमार जायसवाल ने लालू यादव के साथ फोटो के साथ ट्विटर पर पोस्ट डाला है. बिनोद कुमार जायसवाल लालू यादव से मिलने सिंगापुर गए हुए थे. इस पोस्ट में बिनोद कुमार जायसवाल के साथ लालू यादव भी दिख रहे हैं. साथ ही लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भी दिख रही हैं. वहीं, तस्वीर में लालू यादव स्वस्थ दिख रहे हैं. बता दें कि कुछ लालू यादव किडनी की समस्या से काफी समय से जूझ रहे थे. इसको लेकर सिंगापुर में लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने इसके लिए किडनी डोनेट की हैं. इसके बाद रोहिणी आचार्य काफी सुर्खियों में आ गई थी. कई राजनीतिक दिग्गजों ने इसकी तारीफ की थी.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar Reaction: KCR के न्योता पर मुख्यमंत्री नीतीश ने दी प्रतिक्रिया, BJP के खिलाफ कुछ बड़ा करने का इशारा!