पटना: बिहार में नई सरकार का 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होना है इससे पहले ही सियासी माहौल गर्म है. एक तरफ आरजेडी ने खेला करने का दावा किया है तो दूसरी ओर कई दल एक-दूसरे के विधायकों के संपर्क में होने की बात भी कह रहे हैं. इन सबके बीच सियासी गलियारे में चर्चा है कि सीएमओ और जेडीयू से आरजेडी के विधायकों को फोन भी जा रहा है. गुरुवार (8 फरवरी) को पत्रकारों से बातचीत में आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र (RJD MLA Bhai Virendra) ने बड़ा बयान दिया है.

भाई वीरेंद्र ने कहा कि राज को राज रहने दीजिए. 12 तारीख को जो खेला होगा वो देखिएगा. आगे क्या-क्या होता है देखते रहिए. 11 तारीख को जेडीयू ने विधायक दल की बैठक बुलाई है इस पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार बुधवार (7 फरवरी) को भागे-भागे गए हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने. उनके अंदर डर नहीं होता तो वो मिलने जाते? वहां जाकर नीतीश कुमार कह रहे हैं कि कि अब कहीं नहीं जाएंगे. तो वो यहां (महागठबंधन) भी आए थे तो यही कह रहे थे कि मर जाएंगे लेकिन बीजेपी में लौटेंगे नहीं. फिर वहां वापस जाकर कह रहे हैं कि हम आपके साथ ही जिंदगी भर राजनीति करेंगे.

'आरजेडी विधायक जिंदगी में नहीं टूट सकते'

भाई वीरेंद्र ने कहा कि आरजेडी विधायकों को जिंदगी में कोई कभी तोड़ नहीं सकता. हम इतने मजबूत हैं कि दूसरे को तोड़ सकते हैं. टूट नहीं सकते हैं. इस सवाल पर कि आपकी पार्टी के विधायक कह रहे हैं कि नीतीश कुमार फोन कर रहे हैं. इस पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि मुझे नहीं आया फोन. हमारे साथी को आया कि नहीं और वो क्या बोलते हैं इस बात की जानकारी मुझे नहीं है. वो जानते हैं कि भाई वीरेंद्र को कोई फोन नहीं कर सकता.

एक और सवाल पर कि लालू और तेजस्वी यादव से ईडी ने पूछताछ कर ली है. अब कल (9 फरवरी) मीसा भारती और राबड़ी देवी से पूछताछ होनी है. इस पर आरजेडी विधायक ने कहा कि इसके अलावा बचा ही क्या है? केंद्र सरकार के पास ईडी और सीबीआई के अलावा डराने के लिए बचा क्या है? विपक्ष को तबाह किया जा रहा है इसलिए और ज्यादा हम लोगों को वोट बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें- लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात के बाद CM नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया, कैमरे पर कह दी बड़ी बात