हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में महागठबंधन में शामिल आरजेडी (RJD) विधायक मुकेश रोशन (Mukesh Roshan) बगावती तेवर अपनाए हुए हैं. सीएम नीतीश कुमार के पुलिस अधिकारी (Bihar Police) के खिलाफ शुक्रवार को मुकेश रोशन धरने पर बैठ गए. हाजीपुर के सदर थाना में स्थापित थानेदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिए हैं. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. दरअसल, मुकेश रोशन पुलिस के खिलाफ एक वीडियो जारी कर शराबबंदी को लेकर हमला बोल रहे हैं.


थानेदार पर लगाए कई आरोप


महुआ विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी के विधायक मुकेश रोशन हाजीपुर के कचोरी मैदान में पहुंचकर अपने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन के लिए धरने पर बैठ गए. विधायक मुकेश रोशन ने थानेदार के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि थानेदार बिना पैसा लिए कोई एफआईआर दर्ज नहीं करते हैं. थानेदार शराब माफिया, बालू माफिया और जमीन माफिया से मिले हुए हैं और आम जनता से बिना पैसा लिए कोई काम नहीं करते हैं. इसकी शिकायत मैंने कई बार जिले के एसपी से भी कर चुका हूं, लेकिन कोई करवाई नहीं हुई. आज जनता के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ गया. शहीद भी होना होगा तो तैयार हूं. 


दोषी पर निश्चित करवाई की जाएगी- एसपी


विधायक मुकेश रोशन ने बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से कार्रवाई को लेकर मांग की है. एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया है, हालांकि इस मामले में वैशाली जिले के एसपी रवि रंजन कुमार ने बताया है कि विधायक के द्वारा एक आवेदन दिया गया है, जिसके आलोक में हम लोग जांच कर रहे हैं. जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे, उस पर निश्चित करवाई की जाएगी. वहीं, विधायक के धरना प्रदर्शन की चर्चा पूरे जिले में हो रही है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पांच में दम नहीं! मांझी ने सीटों को लेकर दिया नया बयान, कहा- 'ये गठबंधन के लिए अच्छा होगा'