Misa Bharti News: बिहार में इसी साल विधानसभा का चुनाव होना है और एनडीए के नेताओं का दावा है कि वे 225 सीट जीत लेंगे. चुनाव से पहले इस तरह के दावे को लेकर आरजेडी ने हमला बोला है. पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से सांसद और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बड़ी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) ने एनडीए नेताओं पर तंज कसते हुए कहा है कि मशीन (ईवीएम) सेट कर रहे होंगे या करवा रहे होंगे.
इस बार जनता भी सेट: मीसा भारती
हाल ही में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने यह कहा था कि 2025 में 225 सीटों पर जीत होगी. इसी पर पलटवार करते हुए मीसा भारती ने रविवार (26 जनवरी, 2025) को पत्रकारों से बातचीत में उक्त बातें कहीं. सीधे-सीधे उन्होंने ईवीएम में छेड़छाड़ करने की बात को दोहरा दिया है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस बार जनता भी सेट है. वह कहीं इधर-उधर वोट नहीं देने जा रही है. सारा वोट इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने में जाएगा.
अशोक चौधरी, सम्राट समेत कई नेताओं ने सेट किया 225 का टारगेट
गौरतलब हो कि विधानसभा के चुनाव में अभी कुछ महीने का वक्त जरूर है लेकिन पार्टियां तैयारी कर रही हैं. जेडीयू के नेता अशोक चौधरी हों या फिर बीजेपी के सम्राट चौधरी, सबने 2025 के चुनाव में 225 सीट का टारगेट सेट कर लिया है. एनडीए का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा. इसमें कहीं कोई दो राय नहीं है.
ईवीएम को लेकर उठते रहे हैं सवाल
बता दें कि चुनाव से पहले मीसा भारती ने ईवीएम को लेकर सत्ता पक्ष पर हमला कर दिया है लेकिन यह कोई पहला मामला नहीं है. ईवीएम पर बिहार समेत पूरे देश में कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी एवं कई अन्य पार्टियों ने हार के बाद ईवीएम में छेड़छाड़ और गड़बड़ी का आरोप लगाया है. देखना होगा कि मीसा भारती के इस बयान के बाद अब सत्ता पक्ष की ओर से क्या कुछ प्रतिक्रिया आती है.
यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का RJD नेता तेजस्वी यादव पर पलटवार, कहा- 'नीतीश कुमार थके नहीं हैं...'