Tejashwi Yadav: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन मुंबई में हो रहा है. इसमें शामिल होने के लिए मुंबई जाने से पहले रविवार को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया. लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है. हम लोग पूरी तरह तैयार हैं. हम लोग पूरी तरह कॉन्फिडेंस में हैं. बिहार से चौंकाने वाले नतीजे आएंगे. लोगों में अंडर करंट महागठबंधन के पक्ष में है. 10 साल में केंद्र ने बिहार के लिए कोई काम नहीं किया.


तेजस्वी ने केंद्र पर बोला हमला


तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा केंद्र सरकार नहीं दी, न विशेष पैकेज मिला. पिछले 10 साल में केंद्र सरकार ने बिहार की मदद नहीं की. नीतीश एनडीए में चले गए हैं और कुछ बोल नहीं पा रहे हैं. वैसे नीतीश हमारे अभिभावक हैं. नीतीश की मजबूरियों को हम लोग समझ रहे हैं. बिहार में महागठबंधन सरकार में जातीय गणना हुई, आरक्षण का दायरा बढ़ा, लेकिन केंद्र सरकार राष्ट्रीय स्तर पर यह सब नहीं कराई.


नौकरी के मुद्दे को उठाया


पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि नीतीश कुमार ने 17 साल में जो काम किया और 17 महीने में हमने जो काम किया बतौर डिप्टी सीएम रहते किया वह जनता देख रही है. केंद्र सरकार हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये देने का वादा की थी वो भी नहीं पूरा हुआ. केंद्र सरकार 10 साल में जितना सरकारी नौकरी नहीं दी होगी उससे ज्यादा 17 महीने में महागठबंधन सरकार में हम लोगों ने सरकारी नौकरी दी. केंद्र सरकार न महंगाई दूर की और न बेरोजगारी दूर हुई. बिहार एनडीए के 39 सांसद हैं, लेकिन कोई काम यह लोग नहीं किए. 


पेपर लीक मामले को लेकर तेजस्वी के निशाने पर बीजेपी


आगे आरजेडी नेता ने कहा कि रेल मंत्री रहते लालू यादव ने बिहार को कई ट्रेनें, रेलवे स्टेशन और हॉल्ट दिए. जनता काम पर वोट देती है. केंद्र सरकार ने काम नहीं किया. वहीं, सीटों के बंटवारे पर उन्होंने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन में बहुत जल्द सीटों का बंटवारा हो जाएगा. फॉर्मूला सामने आ जाएगा. देर नहीं होगी. बीपीएससी पेपर लीक मामले में नीतीश सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया. एनडीए की सरकार है यही माफिया राज है. एडमिट कार्ड के पीछे प्रश्न पत्र का उत्तर लिखा हुआ था.


महागठबंधन सरकार में पहले व दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा हुई थी, लेकिन पेपर लीक नहीं हुआ था. एनडीए सरकार में तीसरे चरण की परीक्षा हुई व पेपर लीक हो गया. यूपी, मध्य प्रदेश जहां बीजेपी की सरकार है वहां परीक्षा से पहले पेपर लीक होता है.


कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर तेजस्वी ने कहा कि यात्रा का समापन हो रहा है. 'इंडिया' गठबंधन की रैली है. राहुल गांधी ने खुद फोन करके आमंत्रित किया था इसलिए हम मुंबई जा रहे हैं.


ये भी पढे़ं: BPSC Teacher Paper Leak: 'एडमिट कार्ड में ही आंसर की', तेजस्वी ने पेपर लीक मामले में फोटो शेयर कर किया बड़ा खुलासा