पटना के गांधी मैदान में बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव! अचानक सामने ही आकर गिरा ड्रोन
Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव पोडियम से खड़े होकर संबोधन कर रहे थे. तभी ड्रोन वहीं आकर टकराया.अचानक ड्रोन के पोडियम से टकराने के कारण तेजस्वी यादव को झुकना पड़ा.

Tejashwi Yadav News: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव रविवार को गांधी मैदान में वक्फ बचाओ संविधान बचाओ सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान अचानक एक हादसा होते-होते टल गया और नेता प्रतिपक्ष बा-बाल बच गए. दरअसल जब वो लोगों को संबोधित कर रहे थे, तभी कवरेज में लगा एक ड्रोन तेजस्वी यादव की तरफ आ गया.
पोडियम के पास आकर टकराया ड्रोन
गांधी मैदान में तेजस्वी यादव पोडियम से खड़े होकर संबोधन कर रहे थे, तभी ड्रोन वहीं आकर टकराया. तेजस्वी कुछ समझ पाते, इससे पहले ही ड्रोन उनके करीब आ गया. ड्रोन करीब आने के कारण तेजस्वी यादव को झुकना पड़ा और थोड़ी देर के लिए तेजस्वी यादव को भाषण रोकना पड़ा.
बन गई अफरा-तफरी की स्थिति
सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ड्रोन को कब्जे में किया. इस दौरान कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. घटना की जांच की जा रही है कि ड्रोन अचानक तेजस्वी के इतने करीब कैसे पहुंचा. दरअसल आजकल देश के अंदर और दुनिया में ड्रोन का इस्तेमाल खूब हो रहा है. ड्रोन तेजस्वी के इतने करीब कैसे पहुंचा यह आरजेडी नेता की सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है.
दरअसल, तेजस्वी यादव पटना के गांधी मैदान में वक्फ बचाओ संविधान बचाओ सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे, तभी कवरेज में लगा एक ड्रोन तेजस्वी यादव की ओर आ गया. ड्रोन के अचानक मंच से टकराने के कारण तेजस्वी यादव को नीचे झुकना पड़ा।
यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब बिहार में राजनीतिक माहौल गरम है. राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. तेजस्वी यादव राष्ट्रीय जनता दल के नेता हैं. वह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे है. तेजस्वी यादव बिहार की राजनीति में अहम चेहरा हैं.
ये भी पढ़ें: जनता को बिहार के नागरिक होने का प्रमाण देना पड़ेगा: JMM
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















