Bihar News: बिहार की गिरती कानून व्यवस्था पर एक बार फिर तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला किया है. सोमवार को नेता प्रतिपक्ष ने पोस्ट कर एनडीए सरकार से कई सवाल पूछे. उन्होंने सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और पूछा कि क्या बिहार दौरे पर आ रहे पीएम नारा लगाएंगे कि "बोलो बीजेपी गुंडाराज की जय". "मुस्कुरा कर जोर से नारा लगाइए कि आप अपराधियों के मंगलराज में हैं."

पटना फायरिंग मामले का किया जिक्र

उन्होंने आगे लिखा, "मुख्यमंत्री आवास से चंद कदम दूर राजधानी पटना में दिनदहाड़े काली स्कॉर्पियो से अपराधी उतर कर अंधाधुंध फायरिंग करते है. अपराधियों से चंद कदम पीछे एडीजी लॉ एंड ऑडर की गाड़ी है फिर भी तीन दिन बाद अपराधी नहीं पकड़े गए हैं. इससे अधिक ध्वस्त विधि व्यवस्था का प्रमाण और क्या मिलेगा?"

तेजस्वी यादव ने कहा, "तीन दिन बाद बिहार पधारने वाले प्रधानमंत्री जी इन घटनाओं का ज़िक्र कर नारा लगाएंगे की, “बोलो बीजेपी के गुंडाराज की जय,  एनडीए के मंगलराज की जय, 20 बरस पहले आई छींक की क्षय!” आगे लिखा गोदी मीडिया को बीजेपी शासित बिहार में सत्ता संरक्षित अपराधी एवं सत्ता संपोषित अपराध भी प्रधानमंत्री के चेहरे का कमाल लगता है. इसलिए चयनात्मक स्मृतिलोप से ग्रस्त बेचारे पत्रकार इस जंगलराज पर कुछ बोलते ही नहीं."  

अपराधियों की पहचान अब तक नहीं

दरअसल बिहार में इन दिनों क्राइम काफी बढ़ गया है, जिसे लेकर तेजस्वी लगातार सरकार पर हमलावर हैं. वहीं तीन दिन पहले शहर के पॉश इलाके में हुई फायरिंग की घटना बड़ा मुद्दा बन गया है. विपक्ष लगातार एनडीए को घेर रहा है. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर सवाल पूछे जा रहे हैं, जबकि इस मामले को खुद पुलिस मुख्यालय देख रहा है. इसके बावजूद किसी अपराधी की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. 

ये भी पढ़ें: पटना में फायरिंग के 2 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, सामने आया LIVE VIDEO, घूम जाएगा दिमाग