'ये तो नीतीश कुमार के...', मृत्युंजय तिवारी ने बताई सम्राट चौधरी के बंगले का बैक डोर बंद करवाने की असल वजह!
Mrityunjay Tiwari: पांच देश रत्न मार्ग बंगले पर सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. बंगले का सर्कुलर रोड की ओर खुलने वाला गेट बंद कराया जा रहा है, जिसे लेकर आरजेडी ने तंज कसा है.
पटना में उपमुख्यमंत्री का 5 देश रत्न बंगला इन दिनों बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है. तेजस्वी यादव के बंगला खाली करने से लेकर सम्राट चोधरी के शिफ्ट होने और अब उसके बैक डोर को लेकर सियासत जारी है. 5 देश रत्न बंगला में दोनों ओर से दरवाजा था. इसमें से एक दरवाजे को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अब बंद करवा रहे हैं. इसे लेकर आरजेडी ने तंज कसा है. पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि यह तो नीतीश कुमार के लिए बंद किया जा रहा है.
'जनता इनका परमानेंट दरवाजा बंद कर देगी'
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार की जनता तो इस सरकार का परमानेंट दरवाजा बंद कर देगी. यह तो सबको पता है कि तेजस्वी यादव ने जनता के लिए दोनों ओर से दरवाजे बनवाए थे. दरवाजा खुला हुआ था. जनता अपनी समस्याओं को लेकर आती थी और जनता की समस्या का समाधान होता था. अब तो यहां जनता के लिए भी दरवाजा बंद कर दिया गया. नीतीश कुमार को भी संदेश दे दिया गया है कि अब दरवाजा बंद है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इस सरकार की विदाई होने वाली है तो अब दरवाजा बंद करें या खोलें, इससे क्या फर्क पड़ना है.
सर्कुलर रोड की ओर खुलने वाला गेट हो रहा बंद
बता दें कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को मिले बंगले में प्रवेश के दो रास्ते हैं. उत्तर दिशा का दरवाजा देश रत्न मार्ग की ओर खुलता है जबकि दक्षिण दिशा का दरवाजा सर्कुलर रोड की ओर खुलता है. सर्कुलर रोड की ओर खुलने वाले गेट को बंद किया जा रहा है. तेजस्वी यादव इसी दरवाजे से आते-जाते थे. वजह ये थी कि राबड़ी आवास 10 सर्कुलर रोड पर है, इसलिए तेजस्वी यादव इसी दरवाजे का ज्यादा इस्तेमाल करते थे. ऐसे में सम्राट चौधरी अब इस गेट को बंद करवा रहे हैं, लेकिन आरजेडी का कहना है कि ये दरवाजा जनता के लिए खोला गया था, जिसे अब बंद करवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'वो तो बुजदिल व्यक्ति हैं', गिरिराज सिंह की यात्रा पर जेडीयू नेता बलियावी ने ली चुटकी