पटना में बुधवार (24 सितंबर, 2025) को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई. इस बीच आरजेडी की ओर से तेजस्वी यादव के लिए गाना लॉन्च किया गया. तेजस्वी यादव को क्यों सीएम बनाना चाहिए गाने के जरिए इस बात का जिक्र गया है. इस गाने के वीडियो को आरजेडी के एक्स हैंडल से बुधवार की सुबह शेयर किया गया. इसे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी शेयर किया है.

Continues below advertisement

लालू यादव ने तेजस्वी यादव के लिए एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "काम के नेता बा भैया काम के नेता बा", जो गाने का टाइटल है. इस गाने के वीडियो को शेयर करते हुए आरजेडी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, "बिहार की राजनीति में एक ऐसा चेहरा, जिसकी सोच सिर्फ और सिर्फ जनता के हित के लिए है. 17 महीनों की छोटी-सी अवधि मगर काम ऐतिहासिक और अभूतपूर्व! ना सत्ता की लालसा, ना कुर्सी की भूख, एकमात्र इच्छा यही कि हर बिहारवासी सुख, समृद्धि और सम्मान के साथ आगे बढ़े. आज बिहार गर्व से कह रहा है कि "हमारे पास है वो नेतृत्व, जो सिर्फ जनता के लिए जीता है, जनता के लिए काम करता है."

गाने के जरिए क्या कुछ संदेश दिया गया?

गाने के जरिए लोगों से अपील की गई है कि वे सच्चे नेता को चुनें. जांच-परख कर और ठोक बजाकर ही अपना वोट दें. गाने में तेजस्वी यादव को जनता का बेटा बताते हुए लाडला कहा गया है. इसके जरिए सत्ताधारी दल के नेताओं पर हमला किया गया है. एक तरफ तेजस्वी यादव को साफ दिल का नेता और जुबान का पक्का बताया गया है तो वहीं विरोधियों को केवल काम का नेता बताया गया है.

Continues below advertisement

जनता की ओर से कहा गया- अब 5 साल तेजस्वी को देंगे

गाने में इस बात का जिक्र है कि कैसे तेजस्वी यादव जनता के लिए सड़क से लेकर विधानसभा तक लड़ते हैं. गांव-गांव और घर-घर जाकर कैसे मदद करते हैं. इनकी सेवा भावना ऐसी है कि इसे देखकर विपक्षी भी डरते हैं. गाने के बोल में जनता की ओर से कहा जा रहा है कि 20 साल हमने देख लिया है और अब पांच साल तेजस्वी यादव को देंगे, क्योंकि उनके 17 महीनों के कार्यकाल को बिहार ने देखा है. उन्होंने जितना वादा किया था उससे अधिक किया है. इस बार केवल तेजस्वी की गूंज है.