पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपनी पार्टी के 25वें स्थापना दिवस कार्यक्रम का वर्चुअल तरीके से सोमवार को उद्घाटन किया. दिनभर चलने वाले कार्यक्रम के दौरान लालू प्रसाद यादव ने करीब साढ़े तीन साल के बाद पहली बार पार्टी के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित किया. कार्यक्रम की शुरुआत करते ही उन्होंने कहा कि विषम परिस्थियों में हमारे साथी यह कार्यक्रम मना रहे हैं. इस मौक पर मैं सबको बधाई देता हूं. बहुत जल्द आप सबके बीच आउंगा. लालू ने कहा कि वह इस मौके पर लोगों के बीच नहीं हैं इसका उन्हें अफसोस है. कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद उन्होंने रामविलास पासवान को याद किया. उनके बारे में बोलते हुए कहा, “हम दोनों ने साथ में काम किया है. हम दोनों ने संघर्ष भी किया है.”


RJD Foundation Day LIVE Updates:


1:25 बजेः अंत में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाषण दिया. सबसे पहले उन्होंने पार्टी से जुड़े सभी पदाधिकारी और जितने भी लोग जुड़ें थे उन सबको उन्होंने बधाई दी. इसके बाद रामविलास पासवान को याद किया और रामविलास पासवान के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. इसके बाद रघुवंश प्रसाद को भी याद किया. उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले रघुवंश प्रसाद का निधन हो गया था. इसके अलावा उन्होंने शहाबुद्दीन समेत कई अन्य लोगों को याद किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि आप सब लोग जानते हैं कि पार्टी कैसे बनी. जगदानंद सिंह ने सही कहा कि पार्टी का इतिहास सिर्फ 25 साल का ही नहीं है, बल्कि इससे अधिक का है. 2020 के विधानसभा चुनाव में लालू यादव साथ नहीं थे, लोग कहते थे कि लालू नहीं हैं किया होगा. लेकिन लोगों को पता चला कि लालू नाम नहीं बल्कि विचार हैं जिसे कैद नहीं किया जा सकता हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि चार जुलाई को छोटी बहन राजलक्ष्मी का जन्मदिन था उसी दिन लालटेन के चिह्न को पिता ने सबको दिखाया था. बचपन में सद्भावना रथ पर पिता के साथ नारा लगाते थे जिसमें तेजप्रताप यादव सबसे आगे रहते थे. मुझे हमेशा सबका प्यार मिला है. मुझसे कोई गलती हुई हो तो मुझे माफ करेंगे. तेजस्वी ने कहा कि 2020 के चुनाव में हर तबके ने आरजेडी को वोट दिया. लालू यादव ना कभी झुके थे ना झुकेंगे और ना ही तेजस्वी झुकेगा. लालू यादव जल्द बिहार आकर नई ऊर्जा देंगे. यह पार्टी लालू की बनाई हुई है टूटेगी नहीं. नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके राज में जितना अपराध हुआ उतना कभी नहीं हुआ. आज बिहार में बिना घुस दिए कुछ नहीं होता. आज बात रखने पर सरकारी लाठी से पिटवाती है. सीएम नीतीश कुमार कोरोना में समीक्षा बैठक नहीं करते थे, नीतीश कुमार भिक्षा बैठक करते थे.




1:10 बजेः जगदानंद सिंह ने सबसे पहले मंच पर उपस्थित लोगों का सम्मान प्रकट किया. इसके अलावा पार्टी से जुड़े हर लोगों का सम्मान प्रकट किया. उन्होंने कहा कि लालू यादव के चाहने वालों ने आज उन्हें वर्चुअल उद्घाटन करते देखा. लालू यादव ने गरीबों को स्वर ही नहीं दिया बल्कि सम्मान से जीने का हक दिलाया. कहा कि आज तेजस्वी अगर कुर्सी पर होते तो कोरोना में यह स्थिति नहीं होती. आज नौकरियों को ठेके पर दिया जा रहा है. कहा कि लालू यादव का इतिहास एक छात्र नेता और कोलनायक जयप्रकाश के साथ बगल में खड़े होकर रहा है, सिर्फ यही 25 साल का इतिहास नहीं रहा है. हमें कुर्सी नहीं मिली है इसका दुख नहीं है. कहा कि लालू यादव का विचार हमेशा जिंदा रहेगा.      


12:43 बजेः लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि जब पार्टी की स्थापना हुई तो उस समय हमलोग काफी छोटे थे. उस समय हमलोगों को होश भी नहीं था कि पार्टी और संगठन क्या होता है. पिता जी ने छात्र राजनीति से शुरुआत की है. हमने पिता जी के विचारधारा को अपनाया है. पटना के बीएन कॉलेज में जिस जगह पिता बैठते थे मैं भी वहीं बैठता था. संगठन समुंद्र होता है. जैसे मंच पर पिता जी आते थे तो मनोरंजन हो जाता था लोगों का वैसे ही मैं भी हूं. बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि सबसे खराब स्थिति दरभंगा के डीएमसीएच की है.  




12:30 बजेः शिवानंद तिवारी ने अपने संबोधन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज अखबारों को आजादी नहीं है. पटना के कुछ अखबारों का नीतीश कुमार ने विज्ञापन रोक दिया है. यह कैसी आजादी है. पटना की सरकार और बिहार की सरकार से लोकतंत्र खतरे में है. इस दौरान तेजस्वी यादव को बधाई दी कि उनके एजेंडे पर इस बार का बिहार विधानसभा चुनाव हुआ. कहा कि सरकार पांच किलो अनाज देकर समझती है कि उसने समस्या का समाधान कर दिया.


12:22 बजेः अब्दुल बारी सिद्दीकी महंगाई को लेकर सरकार पर बरसे. उन्होंने बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर सरकार पर निशाना साधा. इसके पहले उन्होंने पार्टी से जुड़े सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी. बढ़ती महंगाई को देखते हुए जेल भरो अभियान की भी बात कही.


12:15 बजेः आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता मनोज कुमार झा ने सबसे पहले मंच पर मौजूद और अन्य लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि 25 साल कोई बहुत लंबी अवधि नहीं है, लेकिन इस दल ने कम समय में ही बहुत कुछ किया है. कोरोना के काल में अन्य दल के मुकाबले आरजेडी अव्वल अंक के साथ पास हुआ है.


12:05 बजेः अशफाक करीम ने कहा कि लालू यादव की उम्र खुदा लंबी करे. बिहार की जनता तेजस्वी यादव की तरफ देख रही है. जनता उम्मीद में है कि कब वे कुर्सी पर बैठेंगे और लोगों की सेवा करेंगे, इसका इंतजार कर रही है. इस दौरान तेज प्रताप यादव को उन्होंने बधाई दी. कहा कि कम समय में ही तेज प्रताप ने बेहतर कार्य किया है.


12:01 बजेः उदय नारायण चौधरी ने कहा कि पार्टी के गठन का ढाई दशक खत्म हो गया. याद करें कि पहले लोग ना ब्लॉक पहुंच सकते थे और ना ही कहीं कुछ बोल सकते थे, लेकिन लोगों को लालू यादव ने उन्हें आवाज दी. लालू यादव जल्द स्वस्थ हो जाएं यही कामना है. जिस तरह समुंद्र में पानी फैलता है वैसे ही लालू की लोकप्रियता भी फैली है. 1992 और 95 के आंदोलन को हमें फिर से बढ़ाना होगा. अगला कोई मुख्यमंत्री होगा तो वह तेजस्वी यादव होगा.


11:58 बजेः श्याम रजक के बाद डॉक्टर कांति सिंह भी मंच पर आईं. उन्होंने कहा कि आरजेडी के 25वीं वर्षगांठ की सबको बधाई. वहीं, मंच पर बैठे सभी लोगों को भी शुभकानाएं दीं. इस दौरान अपनी बात रखकर वह मंच से चली गईं.


11:50 बजेः आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि लालू की मंशा थी कि गरीबों को आवाज दिया जाए, इसलिए पार्टी का गठन किया गया. कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि कुछ लोगों ने पार्टी के कार्यों को रोकने का काम किया लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं ने काफी बेहतर तरीके से इसे पीछे छोड़ते हुए काम किया. जिन विचारों के लिए पार्टी का गठन हुआ उसे हम पूरा करेंगे.


11:40 बजेः तेज प्रताप का भी अनाउसमेंट कर उनका नाम लिया गया कि वह भी कार्यक्रम में पहुंच चुके हैं. इसके बाद उनका भी स्वागत किया गया.


11:09 बजे: लालू यादव ने दिल्‍ली में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती घर से वर्चुअल तरीके से कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्‍जवलित करते हुए किया. उनके साथ बड़ी बेटी के अलावा पत्‍नी राबड़ी देवी भी मौजूद रहीं. पटना में आरजेडी के कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों ने प्रसारण पार्टी दफ्तर में देखा.


11:04 बजेः सांस्‍कृतिक कार्यक्रम समाप्त होते ही मंच पर तेजस्वी यादव समेत पार्टी के सभी बड़े नेताओं को बुलाया गया. तेजस्‍वी यादव, शिवानंद तिवारी, उदय नारायण चौधरी, डॉ. मनोज झा आदि नेता मंच पर पहुंचे. इसके बाद लालू यादव ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.


10:00 बजे: आरजेडी के 25वें स्थापना दिवस कार्यक्रम के पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान भरत शर्मा ब्यास ने भोजपुरी निर्गुन गाए. इस दौरान तेजस्वी यादव, शिवानंद तिवारी, मनोज कुमार झा, डॉ. कांति सिंह, उदय नारायण चौधरी, श्याम रजक समेत सभी लोगों में कार्यक्रम को लेकर उत्साह दिख रहा था.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः RJD के स्थापना दिवस पर JDU का तंज, कहा- राजनीति के लिए हो रहा लालू का इस्तेमाल