RJD MLC Sunil Singh: आरजेडी नेता और विधान परिषद के सदस्य रहे सुनील सिंह की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री करने के मामले में सुनील सिंह की बिहार विधान परिषद की सदस्यता खत्म कर दी गई थी, सदस्यता दोबारा बहाल करने के लिए वो सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे. पटना हाईकोर्ट में मामले को लेकर सुनवाई भी हो रही है, इस बीच रविवार को खबर आई कि सुनील सिंह को आवंटित सरकारी बंगला अब खाली करवाया जा रहा है.
बिहार विधान परिषद की सदस्यता हुई थी रद्द
सुनील सिंह का यह बंगला गर्दनीबाग स्थित मंत्रियों के लिए बने बंगले में है. जरूरी जानकारी देते चलें कि सुनील कुमार सिंह की जब सदस्यता रद्द हुई थी उसके बाद उन्होंने सीधा हमला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर किया था और कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व्यक्तिगत तौर पर हमसे बदला ले रहे हैं. एक तरफ जहां सुनील सिंह की बिहार विधान परिषद की सदस्यता गई थी, वहीं दूसरी तरफ बिस्कोमान अध्यक्ष पद पर रहे सुनील सिंह की अध्यक्षता पद भी चली गई थी.
बताया जाता है कि मजिस्ट्रेट और जिला प्रशासन पुलिस ने अपनी मौजूदगी में उनके 4/20 मंत्री आवास गर्दनीबाग को जबरन खाली करा लिया है. संबंधित विभाग का कहना है कि उनका बंगला इसलिए खाली कराया गया है, क्योंकि अब वे विधान परिषद के सदस्य नहीं हैं. इस मामले पर सुनील सिंह ने कहा कि 'मैं घर खाली करके आपसे भीख नहीं मांगने वाला हूं, मैं यह नहीं कहूंगा कि आप मेरे माई-बाप हैं.
बंगला खाली होने पर क्या बोले सुनील सिंह?
उन्होंने कहा कि मेरा घर खाली होने के बाद मैं चुप नहीं बैठने वाला हूं. द्वेष की भावना से उनके साथ ऐसा किया गया है. जब बंगला खाली कराया गया तब घर पर कोई नहीं था. मेरा सामान घर से बाहर फेंक दिया गया. मुझे इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद मैं वहां पहुंचा.'
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: पटना में आनंद मोहन से मिलीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, सियासी हलचल तेज