Misa Bharti On PM Modi: पटना में चुनाव प्रचार के लिए सोमवार (29 अप्रैल) को निकलीं मीसा भारती (Misa Bharti) ने पीएम मोदी (PM Modi) पर जमकर निशाना साधा. जब मीडिया ने उनसे पूछा कि आरजेडी कह रही पीएम डिप्रेशन में हैं, जबकि बीजेपी दावा कर रही 40 सीटें जीत रहे हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए मीसा भारती ने कहा कि अब 400 का नारा क्यों नहीं दे रहे. 

Continues below advertisement

मीसा भारती का पीएम पर निशाना

मीसा भारती ने कहा, “मोदी जी जब बिहार आते हैं तो उनको कहना चाहिए कि हमने 10 साल में 20 करोड़ रोजगार दे दिया है. मैने बंद पड़ी चीनी मिल को चालू करवा दिया और उसकी ही चाय पी रहा हूं. किसानों की आय और महंगाई पर क्यों नहीं  बोलते. उनकी बातों को जनता समझ चुकी है.”

Continues below advertisement

आरजेडी उम्मीदवार  मीसा भारती ने ये भी कहा कि महागठबंधन को पब्लिक का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. पीएम को दो टर्म काम करने का मौका मिला, लेकिन जनता को कुछ नहीं मिला. सबसे ज्यादा बिहार को ठगा गया है. न विशेष पैकेज मिला न विशेष राज्य का दर्जा. बिहार में तो डबल इंजन की सरकार है. मूल मुद्दे पर बात न करके ये लोग इधर-उधर की बात कर रहे हैं.

नीतीश कुमार पर बोलीं लालू की बेटी

वहीं, नीतीश कुमार के मधेपुरा कैंप पर मीसा बोलीं कि शायद सीमांचल के परिणाम से डर हुए हैं. इसलिए वहां कैंप कर रहे हैं. अगर काम किया होता तो कैंप करने की जरूरत ही नहीं पड़ती. हर दल के नेता को आजादी है कि वो अपने क्षेत्र में रहे. अब वही जाने कि उन्हें कैंप की जरूरत क्यों पड़ रही है.

तीसरी बार किस्मत अजमा रहीं मीसा

बता दें कि मीसा भारती तीसरी बार बिहार की पाटलिपुत्र सीट से आरजडी की उम्मीदवार हैं. साल 2014 में पहली बार उनका मुकाबला रामकृपाल यादव से हुआ था. तब मीसा भारती चुनाव हार गईं थीं. फिर 2019 में भी मीसा को हार का सामना करना पड़ा. इस बार फिर उनको चाचा राम कृपाल यादव का सामना करना है. हालांकि उनका दावा है कि जनता का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

ये भी पढ़ेंः 'पीएम नरेंद्र मोदी झूठे प्रधानमंत्री हैं, बिहार से किया एक भी वादा...', तेजस्वी यादव का कटाक्ष