Abhay Kushwaha: औरंगाबाद लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों को लेकर लगाए जा रहे सभी कयासों को ध्वस्त करते हुए जेडीयू का दामन छोड़ कर आरजेडी के साथ आए टेकारी के पूर्व विधायक अभय कुशवाहा को आरजेडी ने अपना उम्मीदवार बनाया है और उन्हे चुनाव लड़ने के लिए सिंबल प्रदान किया है. सिंबल प्राप्त करने के बाद गुरुवार की रात औरंगाबाद पहुंचे अभय कुशवाहा को पार्टी के नेताओं ने भव्य स्वागत किया और आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया. इस दौरान अभय कुशवाहा ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए लोकसभा क्षेत्र के लिए अपने नीतियों को स्पष्ट किया. वहीं, बार बालाओं वाले वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी.


बार बालाओं के साथ वायरल हो रहे वीडियो के सवाल पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे उमंग और जोश में हुई हरकत बताते हुए कहा कि जो इसका विरोध कर रहे हैं वह पहले हमारे साथ ही थे और उनके द्वारा ही शादी समारोह में बार बालाओं का डांस करवाया गया था. ऐसी स्थिति में सबसे बड़े दोषी तो वही हुए जिनके घर में ऐसा कार्यक्रम कराया गया. कुशवाहा ने कहा कि यह वीडियो लगभग दस साल पुराना है. इसके लिए पूर्व में भी उनके द्वारा गलती स्वीकार ली गई थी.


औरंगाबाद सीट से मिली उम्मीदवारी पर दिया बयान 


महागठबंधन से कांग्रेस को औरंगाबाद सीट नहीं मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस ही नहीं आरजेडी के भी कई लोग यहां से चुनाव लड़ने के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर चुके थे, लेकिन अंतिम निर्णय ही सर्वमान्य होता है और प्रदेश नेतृत्व ने यहां की सीट आरजेडी को दी. औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से अभी तक महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत न होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र ने बिहार को मुख्यमंत्री दिया है उस क्षेत्र का विकास न होना यहां से चुनकर गए जन प्रतिनिधियों की गलती है जो जनता के विश्वास पर खरे नहीं उतर पाए और महागठबंधन को हार का सामना करना पड़ा. 


महागठबंधन की जीत को लेकर दिखे आश्वस्त 


चितौड़गढ़ के सवाल पर आरजेडी नेता ने कहा कि वे चितौड़गढ़ को ध्वस्त करने नहीं यहां की सम्मानित जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर इसे सजाने और संवारने आए हैं और जनता के द्वारा प्राप्त आशीर्वाद से युवाओं को रोजगार, किसानों के खेतों में पानी, महिलाओं के मान सम्मान एवं उनकी उन्नति, व्यवसायियों के व्यवसाय की प्रगति, छात्र नौजवानों की शिक्षा के लिए काम करेंगे और औरंगाबाद को एक उन्नत लोकसभा क्षेत्र में विकसित करेंगे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के 17 माह के कार्य के दौरान युवाओं को जो रोजगार प्राप्त हुए उससे बिहार में बदलाव की उम्मीद जगी है और महागठबंधन सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेगी. 


जेडीयू छोड़कर आरजेडी में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह अपने पुराने घर में वापस आए हैं और एक भाई, एक बेटा और एक दोस्त बनकर जनता के सुख दुख में हमेशा खड़े होने के लिए प्रतिबद्ध हैं.


ये भी पढे़ं: Prashant Kishor: 'जांच रुक जाएगी', अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर प्रशांत किशोर ने BJP की खोली पोल