पटना: बीजेपी और आरजेडी विधायकों में बुधवार को विधानसभा परिसर में तीखी नोकझोंक हो गई. बुधवार को विधानसभा परिसर में बीजेपी विधायक आंदोलन कर रहे थे. वे पोर्टिको में बैठे थे. इसी दौरान जब खबर सामने आई कि लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिल गई है तो आरजेडी के विधायक लड्डू खिलाने के लिए पहुंच गए. इसी को लेकर नोकझोंक हो गई.


बताया जा रहा है कि विधानसभा पोर्टिको में आरजेडी के विधायक मनोज यादव, विजय सम्राट लड्डू लेकर आए थे. उन्होंने बीजेपी विधायकों के पास जाकर कहा कि खा लीजिए. लालू राबड़ी को जमानत मिल गई है. बीजेपी के सभी विधायक वहीं धरने पर बैठे थे. इस दौरान बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने गुस्से में लड्डू को उछाल कर गिरा दिया. इसके बाद तीखी नोकझोंक शुरू हो गई.






एक विधायक ने कहा- नशीला लड्डू था


नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सदन सुचारू रूप से चलाने की वो मांग कर रहे हैं लेकिन विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा है. लखेंद्र पासवान को निष्कासित किए जाने पर कहा कि विधानसभा के अध्यक्ष ने एकतरफा कार्रवाई की है. जिसने उत्तेजित किया और गाली दी उस पर भी कार्रवाई होने चाहिए. सदन में कहा कि दोनों से खेद व्यक्त करवाइए. लड्डू खिलाने वाली बात पर कहा कि यह तमाशा किया जा रहा है. हमलोग धरना पर बैठे हैं तो बाहर आकर डिस्टर्ब कर रहे हैं. यह गुंडाराज है. यह नहीं चलेगा. इस दौरान बीजेपी के एक विधायक ने कहा कि लड्डू नशीला था. जहरीला था.


वहीं विधायक अरुण सिन्हा ने कुर्ता फटने को लेकर कहा कि ये लोग (आरजेडी के विधायक) मजाक करने के लिए लड्डू लेकर आए. धरना दे रहे विधायकों ने कहा कि ऐसा मत करिए आप लोग, वापस जाइए. हमने भी यही बात कही तो लड्डू लेकर आए सदस्यों ने कहा कि आप इस तरफ से जाइए और कुर्ता पकड़ कर पीछे से खींचा तो फट गया. ये लोग लड्डू बांटने का तमाशा कर रहे थे. कल पानी बांटने का कर रहे थे. 


यह भी पढ़ें- राउज एवेन्यू कोर्ट से लालू, मीसा और राबड़ी को जमानत, बिहार की सियासत गरमाई, BJP-RJD ने दी प्रतिक्रिया