देश को कमजोर करने की साजिश के तहत विदेशी ताकतें धर्मांतरण का खेल काफी सालों से खेलती आ रही हैं, ऐसे में बिहार में जब चुनाव सिर पर है तो बिहार के कटिहार में भी धर्मांतरण का खेल जोरों पर है. मामला कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र का है, जहां गरीब मजलूम वर्ग के लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तित कर ब्रेनवाश किया जा रहा है.
आदिवासी टोला में धर्मांतरण का बड़ा मामला
बिहार के कटिहार जिला के सहायक थाना क्षेत्र के टीवी टावर मुहल्ला स्थित आदिवासी टोला में रविवार को धर्मांतरण का बड़ा मामला सामने आया है. बजरंग दल के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 महिलाओं और 4 पुरुषों को हिरासत में लिया. मामले की तह तक पुलिस पहुंचने की कोशिश में लगी हुई है.
वहीं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह कटिहार के वर्तमान भाजपा विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि "सीमांचल में धर्मांतरण का खेल चल रहा है और इससे सजग और सतर्क रहने की जरूरत है. यह भारत को तोड़ने की बहुत बड़ी साजिश है. यह कोई धर्मांतरण के माध्यम से कोई पुण्य का काम नहीं करने जा रहे हैं. यहां की जनता और हमारे जैसे जनप्रतिनिधि कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे."
बजरंग दल के जिला संयोजक राणा कुमार ने बताया कि "उन्हें कई दिनों से जानकारी मिल रही थी कि इस इलाके में भोले-भाले हिंदुओं का धर्मांतरण कराया जा रहा है. रविवार को टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि करीब 200 से 250 लोगों को इसाई बनाने की प्रक्रिया चल रही थी."
आपत्तिजनक सामग्री और धार्मिक पुस्तकें बरामद
उन्होंने दावा किया कि स्थल से कई आपत्तिजनक सामग्री और धार्मिक पुस्तकें बरामद हुईं, जो धर्मांतरण गतिविधि की ओर इशारा करती हैं. बजरंग दल के उत्तर बिहार प्रांत सुरक्षा प्रमुख, अनिश सिंह ने बताया कि इसकी सूचना तुरंत सहायक थाना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्धों को थाने ले गई.
कटिहार एसपी शिखर चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, उन पर धर्मांतरण का आरोप लगा है. मारपीट भी हुई है, जिन पर आरोप लगा है, वो लोग घायल भी हो गए हैं, मामूली चोट आई है. मामले की जांच की जा रही है.