Motihari News: पूर्वी चंपारण के रक्सौल (Raxaul) थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक 12 साल की बच्ची को चार दिनों तक कैद करके उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है. उसे नशे का इंजेक्शन भी दिया गया है. बीते रविवार (12 मई) की शाम लड़की को घर के पास छोड़ दिया और धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा.


मामले में एक आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार


बताया जाता है कि बीते गुरुवार (09 मई) को नाबालिग लड़की को बहलाकर हरदीया पंचायत के वार्ड नंबर 5 निवासी सलाउद्दीन अंसारी के बेटे सोहेल अंसारी और उसके सहयोगी जितेंद्र कुमार ने अगवा कर लिया था. इसके बाद अपने कुछ सहयोगियों के साथ उसे किसी जगह लेकर गए. वहां उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. इस पूरे मामले में एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.


मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में चल रहा बच्ची का इलाज


घटना के बाद लड़की के परिजन बच्ची को थाना ले गए और मामला दर्ज कराया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मुख्य आरोपी सोहेल अंसारी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. उधर बच्ची का का इलाज मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में चल रहा है. अस्पताल में पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है.


पीड़िता की मां के आवेदन पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर


इस मामले में थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि बच्ची को उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पीड़िता की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. फरार आरोपित और इसमें सहयोग करने वालों की पुलिस तलाश कर रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: गया में पढ़ाई के लिए निकली छात्रा हुई लापता, 10 KM दूर मिला बैग और चप्पल