Bihar News: कांग्रेस की ओर से आज देशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में चार्जशीट दाखिल की गई है. इसी के खिलाफ कांग्रेस का गुस्सा फूटा है. कांग्रेस के प्रदर्शन पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि उनके (कांग्रेस) प्रदर्शन करने के अधिकार को मैं चुनौती नहीं दूंगा, लेकिन प्रदर्शन किस बात के लिए? 

रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा, "मैं बिहार से आता हूं, वहां जब भी लालू यादव और उनके परिवार से जमीन के बदले नौकरी मामले में ED और CBI पूछताछ करती है तब लोग पहुंच जाते हैं धरना देने के लिए. क्या वही मॉडल कांग्रेस ने अपना लिया है?"

बीजेपी सांसद ने गांधी परिवार पर बोला हमला

बीजेपी सांसद ने कहा कि कांग्रेस ने राजनीतिक पार्टी होने के बाद भी पार्टी फंड को एक निजी संस्था को दे दिया, जिसपर प्रतिबंध लगा हुआ है. जब कंपनी ने लोन वापस करने से इनकार कर दिया तो पूरी संपत्ति परिवार के नाम करने की कॉरपोरेट साजिश रची गई. इंडियन नाम से एक नई कंपनी बनाई गई जिसमें 38-38 प्रतिशत हिस्सेदारी राहुल गांधी और सोनिया गांधी के पास थी. 

उन्होंने कहा कि हम बीजेपी की ओर से सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछना चाहते हैं कि क्या कानून को अपना काम नहीं करना चाहिए? हजारों करोड़ की संपत्ति पर आपने गैरकानूनी तरीके से कब्जा जमा लिया.

रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि परिवार ने 90 करोड़ की संपत्ति को सिर्फ 50 लाख में खरीद लिया. परिवार के एक अन्य सदस्य ने तीन करोड़ में जमीन खरीदी और उसका व्यवसायीकरण कर उसे 58 करोड़ में बेच दिया. उन्होंने कांग्रेस और गांधी परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि यह विकास का गांधी मॉडल है.

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव बोले- नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया गया, बयान पर अब BJP ने दे दिया जवाब