पटनाः पूर्व सांसद और जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को मंगलवार की सुबह पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस का कहना था कोरोना गाइडलाइन तोड़ने के मामले में पप्पू यादव को हिरासत में लिया गया है. इधर, शाम होते ही मामला बदल गया. पता चला कि पटना के गांधी मैदान थाना पहुंची मधेपुरा की पुलिस पप्पू यादव को एक किडनैपिंग के मामले में हिरासत में लेने आई है.


लॉकडाउन के उल्लंघन में गिरफ्तारी का कोई प्रावधान नहीं


इधर, इन सबके बीच पप्पू यादव की पत्नी और कांग्रेस की नेता रंजीत रंजन ने सीएम नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला है. पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश जी लॉकडाउन के उल्लंघन में गिरफ्तारी का कोई प्रावधान नहीं है. पप्पू यादव को तत्काल रिलीज करें. हम सब मिलकर इस वैश्विक महामारी से लड़ें, मानवता को बचाएं!


इधर, पुलिस की इस कार्रवाई से नीतीश सरकार के सहयोगी जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी नाराज हो गए. दोनों ने ट्वीट कर अपनी बात रखी. सरकार में मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि जनता की सेवा ही धर्म होना चाहिए. सरकार को जन प्रतिनिधि, सामाजिक संस्था एवं कार्यकर्ता को आमजन की मदद के लिए प्रेरित करना चाहिए.


मांझी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मंगलवार को ट्वीट किया, "कोई जनप्रतिनिधि अगर दिन-रात जनता की सेवा करे और उसके एवज में उसे गिरफ्तार किया जाए तो ऐसी घटना मानवता के लिए खतरनाक है. ऐसे मामलों की पहले न्यायिक जांच हो तब ही कोई कार्रवाई होनी चाहिए, नहीं तो जन आक्रोश होना लाजमी है." इधर, नेता और प्रवक्ता दानिश रिजवान ने पूरे प्रकरण पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मांझी की बातों को दोहराया.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः भागलपुर और पटना के अस्पताल में ‘गुंडई’, महिला बोली- इलाज के लिए कहती थी तो खींचते थे दुपट्टा


भोजपुरः हथियारबंद बदमाशों ने CSP के उप संचालक को मारी गोली, पैसा लाने के लिए गया था संदेश