पटना: केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) शनिवार को पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पिछड़ा और दलित वर्ग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. वहीं, रामदास अठावले ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के साथ हमलोग के अच्छे संबंध रहे हैं. नीतीश को फिर से वापस आ जाना चाहिए. नीतीश कुमार समाजवादी नेता रहे हैं और बेहतर संबंध रहे हैं. नीतीश कुमार को मुंबई में आयोजित विपक्ष की बैठक (Opposition Meeting) में नहीं जाना चाहिए. नीतीश कुमार भी विपक्ष के इंडिया नाम से खुश नहीं हैं, यह नाम राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का दिया हुआ है.

'इतने साल सीएम रहने के बावजूद काम कम हुआ है'

रामदास अठावले ने कहा कि बिहार में पिछड़ा और दलित वर्ग के लोगों के साथ हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं. बिहार में अन्य राज्यों की अपेक्षा ज्यादा हमले हुए हैं. नीतीश कुमार को इस बारे में सोचना चाहिए. इतने साल सीएम रहने के बावजूद काम कम हुआ है. दलितों के लिए और योजनाएं बनाने की जरूरत है. इंटरकास्ट मैरिज बिहार में बहुत कम है. बिहार सरकार एक लाख रुपए ऐसे लोगों को देती है, केंद्र इंटरकास्ट मैरिज वालों को ढाई लाख रुपए देती है. वहीं, इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील कर बोले कि केंद्र से जरूर लाभ लें.

रोहिणी कमेटी पर बोले रामदास आठवले 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कम सीटों के बावजूद बीजेपी ने नीतीश कुमार को सीएम बनाया. नीतीश कुमार को वापस आना चाहिए, जिस तरह महाराष्ट्र में परिवर्तन हुआ है, उसी तरह बिहार में भी परिवर्तन होना चाहिए. वहीं, रोहिणी कमेटी की रिपोर्ट को लेकर रामदास अठावले ने कहा कि देश में जाति के आधार पर जनगणना होनी चाहिए, पिछड़े के साथ सामान्य जातियों की भी जनगणना होनी चाहिए. रोहिणी कमेटी की रिपोर्ट जारी होना बाकी है, पिछड़े वर्ग को तीन भागों में बांटकर आरक्षण तय किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: चिराग और पशुपति साथ आए तो क्या होगा चाचा-भतीजा में सीटों का समीकरण? चौंकाएगा आंकड़ा