Patna Ram Navami: बिहार की राजधानी पटना में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव रामनवमी धूमधाम से मनाया जा रहा है. रविवार सुबह से ही पटना के महावीर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. इस बीच मंदिर में पहुंची LJPR सांसद शांभवी चौधरी (Shambhavi Choudhary) ने अपने दिवंगत ससुर और मंदिर के पूर्व सचिव आचार्य किशोर कुणाल को याद किया और उनके योगदान को सराहा.
सांसद शांभवी चौधरी ने क्या कहा?
सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, "सभी देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं. पिताजी की कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती, लेकिन रामनवमी को उसी तरह मनाने का प्रयास किया गया है जैसे वे महावीर मंदिर में मनाते थे. उनकी प्राथमिकता थी कि भक्तों को कोई परेशानी न हो और इसलिए हमारा प्रयास भी वही है कि सभी के अच्छे से दर्शन हो. प्रशासन के जरिए भीड़ प्रबंधन बहुत अच्छे से किया जा रहा है."
रामनवमी के अवसर पर राजधानी पटना की सड़कें महावीरी झंडों, बैनरों और तोरणद्वारों से सज गई हैं. पूरा इलाका रात से ही राममय हो गया है. राज्य के सभी मंदिरों को फूल-मालाओं से आकर्षक ढंग से सजाया गया है. पटना जंक्शन के पास स्थित प्रसिद्ध महावीर मंदिर में रामनवमी को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. महावीर मंदिर के पट सुबह दो बजे ही खुल गए. मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है.
केंद्रीय बलों की 12 कंपनियों की तैनाती
रामनवमी को लेकर बिहार में प्रशासन हाई अलर्ट पर है. बिहार सशस्त्र बल की 50 और केंद्रीय बलों की 12 कंपनियों की अतिरिक्त तैनाती की गई है. प्रशासन सोशल मीडिया पर भी नजर रख रहा है। संवेदनशील जगहों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. इस बीच राज्य के अन्य इलाकों में भी रामनवमी को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है। प्रशासन ने लोगों से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की है.