Rajya Sabha MP Sanjay Singh: पिछले महीने की 25 तारीख को खान सर (Khan Sir) की शादी गुपचुप तरीके से हुई और उसके बाद 2 जून को पटना में धूमधाम से रिसेप्शन हुआ, इसके बाद से ही उन्हें बधाई देने का सिलसिला चल रहा है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी मंगलवार को पटना में खान सर से मुलाकात की और उन्हें शादी की मुबारकबाद दी. 

संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

इस बात की जानकारी खुद संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "आज पटना प्रवास के दौरान प्रतिष्ठित शिक्षाविद् Khan Sir से उनके आवास पर भेंट कर, उन्हें वैवाहिक जीवन की नवीन यात्रा के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी. शिक्षा जगत में अपनी स्पष्टवादिता, जिंदादिली, बेबाकी और सामाजिक चेतना के लिए विख्यात Khan Sir से मिलकर अच्छा लगा"

बिहार चुनाव को लेकर पहुंचे थे पटना

दरअसल बीते मंगलवार को विधानसभा चुनाव के सिलसिले में संजय सिंह पटना पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ेगी. यहां सहयोगी दल और केंद्रीय नेतृत्व सीटों आदि पर फैसला करेगा. बिहार में आप का कोई राजनीतिक जनाधार नहीं है, लेकिन पार्टी संगठन को मजबूत करने में जुटी है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आप गठबंधन के साथ चुनाव लड़ती है या अकेले.

हालांकि इंडिया गठबंधन का हिस्सा होते हुए आप ने दिल्ली चुनाव अकेले लड़ा था. बिहार में महागठबंधन एकजुट है, जिसमें कांग्रेस भी शामिल है. अब महागठबंधन में आप भी शामिल होगी या सभी सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. ये तो समय ही बताएगा. 

ये भी पढ़ें: 19 जून को पटना में होगी RJD राज्य परिषद की बड़ी बैठक, जानें एजेंडा