MP Akhilesh Prasad Singh: डेढ़ महीन पहले ही बिहार कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद अब राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह को नई जिम्मेदारी मिली है. अब उनकी एंट्री कांग्रेस कार्यसमिति में हो गई है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उन्हें कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) का स्थायी आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया है. इस बात की जानकारी अखिलेश सिंह ने अपने एक्स पर खुद पोस्ट कर दी है. 

पोस्ट कर उन्होंने कांग्रेस आलाकमान का अभार जताया है, लिखा है कि "मैं कांग्रेस आलाकमान, श्रीमती सोनिया गांधी जी, श्री राहुल गांधी जी, श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी व श्री केसी वेणुगोपाल जी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा रखते हुए मुझे कांग्रेस वर्किंग कमेटी में परमानेंट इनवाइट नियुक्त कर मुझे पार्टी में एक नई जिम्मेदारी दी है"

बता दें कि उनका मनोनयन तत्काल प्रभाव से प्रभावी माना जाएगा. कांग्रेस ने डेढ़ महीने पहले ही अखिलेश सिंह को बिहार प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया था. इसके बाद से ही वो आलाकमान से नाराज दिख रहे थे. ऐसा माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्हें सीडब्ल्यूसी का सदस्य बनाया गया है, ताकि पार्टी में बिखराव की स्थिति पैदा ना हो.  इस समय बिहार प्रदेश अध्यक्ष की कमान दलित वर्ग से आने वाले राजेश राम को दी गई है. 

दरअसल बिहार में इस बार के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कई बड़े निर्णय लिए हैं, जिसके बाद अंदरखाने बिहार के उनके कुछ शीर्ष नेताओं में नाराजगी थी, जो पार्टी के लिए चुनावी साल में सही नहीं माना जा रहा था, लेकिन कांग्रेस अब मान मनव्वल की कोशिश करके सब कुछ ठीक करना चाहती है.

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: 'हम बदल देंगे नक़्शा-ए-पाकिस्तान', सेना की कार्रवाई से गदगद हुए जीतनराम मांझी, कहा- गर्व है