आरा: केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह (RK Singh) ने गुरुवार को कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने नेता के उस ट्वीट पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने देश में बिजली की भयानक संकट आने के संबंध में बातें कही हैं. आरा सांसद ने कहा कि पिछले साल अक्टूबर महीने में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने हल्ला उड़ाया था कि बिजली संकट आएगा. उसके बाद मैंने उनको जवाब दिया, जिस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. 


राहुल गांधी को किसी बात की जानकारी नहीं 


आरके सिंह ने कहा, " क्या बिजली संकट आई थी. अब राहुल गांधी ट्वीट कर रहे हैं कि कोयले की कमी हो गई है. लेकिन उन्हें तो किसी बात की जानकारी होती नहीं है. कोई बोल देता है, तो बोल देते हैं."




पलटवार करने के साथ ही उन्होंने बताया कि अभी हमारे पास रिजर्व स्टॉक में 2 करोड़ 23 लाख टन कोयला है. हम लोग प्रतिदिन जितना कोयला जलाते है वो 400 से ऊपर के रेट से आता है. ये सभी रिजर्व है. 


 



 


पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, " अगर किसी इंसान के घर पर अनाज पहले से होगा तो वो क्या कभी भूखे सोएगा. इसी तरह अभी हमारे पास 2 करोड़ 23 लाख टन कोयला रिजर्व में है, तो बिजली की संकट नहीं होने वाली है."


यह भी पढ़ें -


Arwal News: पत्नी की संपत्ति पर थी पति की नजर, लालच में की हत्या, फिर सूटकेस में भरकर फेंक दी लाश


In Pics: अचानक स्कूल पहुंचे पटना DM, रसोई का किया निरीक्षण, फिर बच्चों के साथ खाई मिड डे मील