'वोटर अधिकार यात्रा' के तहत बीते गुरुवार (21 अगस्त, 2025) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत अन्य विपक्षी दल के नेता मुंगेर पहुंचे थे. इसी क्रम में शुक्रवार (22 अगस्त, 2205) को मुंगेर स्थित खानकाह रहमानी में जाकर मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी से इन नेताओं ने मुलाकात की. मुलाकात की तस्वीर जो आई है उसने 1985 की याद ताजा कर दी है. 

राहुल गांधी की जो तस्वीर आई, वह 1985 से मेल खा रही है. जिस अंदाज में राहुल गांधी मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी से बैठकर बात कर रहे हैं कुछ उसी अंदाज में 1985 में जब उनके पिता राजीव गांधी यहां आए थे तो वे भी कुछ इसी तरह बैठकर फैसल रहमानी के दादा मिन्नतुल्लाह रहमानी से मिले थे. इस तरह 1985 की तस्वीर 2025 में एक बार फिर से ताजा हो गई है.

क्या बोले अहमद वली फैसल रहमानी?

खानकाह रहमानी के वर्तमान उत्तराधिकारी मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी ने कहा राहुल गांधी के आने की कोई चर्चा नहीं थी. अचानक प्रोग्राम बना और मुझे पता चला कि राहुल गांधी खानकाह रहमानी आ रहे हैं. खानकाह रहमानी से राहुल गांधी के घर से पुराना संबंध है. पूर्वज यहां आते-जाते रहे हैं. पंडित नेहरू, महात्मा गांधी, राजीव गांधी के अलावा सोनिया गांधी भी आ चुकी हैं. आज यहां आकर राहुल गांधी ने वर्षों के संबंध को बरकरार रखा है. फैसल रहमानी ने कहा कि वर्तमान सरकार जिस तरह की राजनीति कर रही है वह गलत है. देश में अमन-चैन बरकरार रहे इस पर राहुल गांधी से चर्चा हुई. एसआईआर पर बात हुई.

दूसरे दिन भी मुंगेर में की यात्रा

बता दें कि बीते गुरुवार को राहुल गांधी मुंगेर पहुंचे थे तो शाम हो गई थी. बारिश के बीच थोड़ी देर लोगों को संबोधित किया था. तेजस्वी ने भी एसआईआर पर लोगों को संबोधित किया था. इसके बाद दूसरे दिन आज (शुक्रवार) यात्रा हुई. राहुल गांधी की यात्रा सुबह 9 बजे सफियासराय  से शुरू हुई. कौड़ा मैदान, पुलिस लाइन होते हुए घोरघट तक गई. इस यात्रा में जगह-जगह भारी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता हाथों में झंडा लगाकर तेजस्वी और राहुल गांधी का नारा लगाते दिखे.

यह भी पढ़ें- 'बिहार में घुसपैठिए हैं तो…', PM मोदी और अमित शाह का नाम लेकर प्रशांत किशोर ने क्या कह दिया?