एक्सप्लोरर
Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी को दरभंगा में रात्रि विश्राम की नहीं मिली अनुमति, बदली गई जगह
राहुल गांधी का दरभंगा में आगमन 26 अगस्त को संध्या सात बजे होना है. दरभंगा के NH-27 के नजदीक जीवछघाट फखरूद्धीन अली अहमद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कैंपस में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है.

सांसद राहुल गांधी
Source : PTI
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष सह कांगेस सांसद राहुल गांधी का वोटर अधिकार यात्रा 26 अगस्त को दरभंगा पहुंचेगी, लेकिन प्रशासन ने जहां प्रस्तावित कार्यक्रम जीवछ घाट हाई स्कूल में था, उस कार्यक्रम की अब तक अनुमति नहीं मिली है. जिला प्रशासन ने फिलहाल अनुमति नहीं दी है. उक्त स्थल के लिए समाज कल्याण विभाग से अनुमति लेनी थी, लेकिन विभाग से अनुमति नहीं मिलने के कारण कार्यक्रम स्थल को बदल कर फखरूद्धीन अली अहमद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कैंपस में कर लिया गया है.
पहले एक स्कूल में था रूकने का कार्यक्रम
कार्यक्रम के मुताबिक, राहुल गांधी का दरभंगा में आगमन 26 अगस्त को संध्या सात बजे होना है. दरभंगा के NH-27 के नजदीक जीवछघाट फखरूद्धीन अली अहमद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कैंपस में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है, वहीं 27 अगस्त को सुबह वोटर अधिकार यात्रा वहां से रवाना होगी. तैयारी का जायजा लेने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सह कार्यक्रम प्रभारी मदन मोहन झा ने बताया कि पहले जीवछघाट स्कूल में प्रस्तावित कार्यक्रम था, लेकिन प्रशासनिक अनुमति नहीं मिली यह कहा गया कि यह स्कूल है, यहां पठन-पाठन में कठिनाई आ जाएगी.
दरभंगा यात्रा में प्रियंका गांधी भी जुड़ेंगी
इसके बाद अब हम लोगों ने बगल में ही प्राइवेट कॉलेज है, उसके कैंपस और बगल में जो जमीन खाली थी उसमें अब रूकने का कार्यक्रम बनाया है. प्रभारी मदन मोहन झा ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा में प्रियंका गांधी का प्रस्तावित कार्यक्रम है, वो दरभंगा की यात्रा में शामिल होगीं. हमारी सीनियर नेता हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी एक्स के माध्यम ये दी है. वैसे इन लोगों का कार्यक्रम कि रूप रेखा एक दिन पहले आती है.
बता दें कि राहुल गांधी इन दिनों वोट चोरी के मुद्दे को लेकर बिहार में वोटर अधिकार यात्रा पर हैं. विपक्ष का कहना है कि चुनाव से पहले बाहर काम करने जाने वाले लाखों गरीबों का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया. अगर यह वोट चोरी नहीं है तो क्या है? एसआईआर के नाम पर सही मतदाता के नाम भी काट दिए गए हैं, लोग अब अपना नाम जुड़वाने के लिए परेशान हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















