कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा के तहत बिहार का दौरा कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए एक बड़ा संदेश दिया है. राहुल गांधी ने कहा, "मैं सारे दलित भाइयों से कहना चाहता हूं आप याद रखिए आजादी से पहले आपकी क्या हालत थी. आपको अछूत कहा जाता था, लोग छूते भी नहीं थे, मारा जाता था. जो भी आपको अधिकार मिले हैं संविधान के कारण मिले हैं. संविधान ने आपको अधिकार दिए हैं."

राहुल गांधी ने कहा, "मेरे जो दलित भाई हैं आप भूलिए मत, ये संविधान अंबेडकर जी ने देश को दिया है. ये कोई मामूली किताब नहीं है. ये हमारे लिए पवित्र किताब है. ये किताब हिंदुस्तान की किताब है. हमारी सोच की, हमारी विचारधारा की किताब है."

वोटर अधिकार यात्रा का बताया मकसद

कांग्रेस नेता ने इस दौरान बीजेपी पर वोट चोरी करने का आरोप लगाते हुए हमला बोला. कहा कि हमें मालूम है कि ये (बीजेपी) बिहार में चुनाव चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए हमने यहां वोटर अधिकार यात्रा शुरू की है, ताकि इन लोगों को पता चल जाए कि बिहार की जनता होशियार है, सावधान है और बीजेपी व चुनाव आयोग को बिहार में एक भी वोट चोरी नहीं करने देगी. 

राहुल गांधी ने कहा कि ये बीजेपी के लोग आपसे सारे के सारे अधिकार छीनना चाहते हैं. 65 लाख वोट कटे हैं. लिस्ट निकालिए और देखिए उसमें ईबीसी हैं, दलित हैं, अल्पसंख्यक हैं, पिछड़े वर्ग के लोग हैं, गरीब हैं, किसान हैं, एक अमीर आदमी का नाम नहीं है. वोट चोरी ये गरीबों से कर रहे हैं. क्योंकि ये आपकी आवाज को दबाना चाहते हैं. ये आपकी आवाज को कभी नहीं दबा सकते हैं हम आपके साथ हैं.

बता दें कि बिहार में वोटर अधिकार यात्रा जारी है. आज (गुरुवार) राहुल गांधी समेत तमाम विपक्ष के नेताओं ने जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना की. अभी यह यात्रा जारी रहेगी.