नवादा: बिहार के नवादा में शुक्रवार को हिंदू-मुस्लिम भाइयों ने एकता की मिसाल पेश की. नगर थाना में शांति समिति की बैठक में दोनों समुदाय से पहुंचे लोगों ने मिलकर रघुपति राघव राजा राम गीत गाकर भाईचारे का संदेश दिया. बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर इस गीत को दोहराया. इस दौरान बैठक में उपस्थित हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी सदर एसडीओ और सदर डीएसपी की खूब प्रशंसा की.

दरअसल, दीपावली और छठ को देखते हुए नवादा के नगर थाना में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक बुलाई गई थी. इसमें सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती, एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद समेत कई अधिकारी और समाज के बुद्धिजीवियों ने भाग लिया. पर्व को शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर बैठक में विचार किया गया. अंत में एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद ने सद्भावना का संदेश देने के लिए गीत की पेशकश की. इस पर सभी लोगों ने सहमति दी और खड़े होकर रघुपित राघव राजा राम गीत गाया.

एकता का दिया गया संदेश

बता दें कि नवादा अक्सर सुर्खियों में रहा करता था. पर्व में छिटपुट घटनाएं कई बार नवादा में बड़ी बन जाती थीं, लेकिन इन दिनों सब कंट्रोल में है. भाईचारा के साथ सभी लोग हर पर्व को एकता के साथ मना रहे हैं. शुक्रवार को दोनों समुदाय ने गीत गाकर फिर से एकता की मिसाल पेश की. इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के कई वरिष्ठ नेता, बुद्धिजीवी और युवा नेता शांति समिति की बैठक में थे. हिंदू समुदाय से भी बुद्धिजीवी युवा नेता उपस्थित हुए थे.

अक्सर देखा जाता है कि शांति समिति की बैठक में एक समुदाय दूसरे समुदाय के प्रति कुछ ना कुछ अपनी बातों को रखते हैं, लेकिन नवादा में ऐसा कभी देखने को नहीं मिलता है. मुस्लिम समुदाय के लोग भी छठ पूजा में काफी भागीदारी के साथ सामने आते हैं. सड़क पर लोगों की सेवा भी करते हैं.

यह भी पढ़ें- Dhanteras 2022: धनतेरस आज मनाएं या कल? पटना में होगा करोड़ों का कारोबार, खरीदारी से पहले जान लें मुहूर्त