पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) को बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) में नेता प्रतिपक्ष का पद मिलना तय हो गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार एमएलसी चुनाव 2022 के परिणाम आ चुके हैं. इस बार के चुनाव में पार्टी ने छह सीटों पर जीत हासिल की है. ऐसे में विधान परिषद में आरजेडी सदस्यों की संख्या पांच से बढ़कर 11 हो गई है. इस कारण राबड़ी को पद मिलना निश्चित है. 

Continues below advertisement

10 प्रतिशत संख्याबल का होना अनिवार्य

बता दें कि विधान परिषद में कुल सदस्यों की संख्या 75 है. ऐसे में किसी भी दल की नेता प्रतिपक्ष के पद की दावेदारी करने के लिए कुल सदस्यों की संख्या का कम से कम 10 प्रतिशत होना चाहिए. इस हिसाब से आरजेडी को कम से कम आठ सदस्यों की जरूरत थी. चुनाव से पहले उनकी संख्या मात्र पांच थी. लेकिन ताजा परिणाम के बाद अब आरजेडी के 11 सदस्य हो गए हैं.

Continues below advertisement

Ramnavmi 2022: महावीर के 'घर' की साफ सफाई करने पहुंचे CM नीतीश के मंत्री, खुद झाड़ू लगा कर लोगों से की ये अपील

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को दो साल पहले तक विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष का पद प्राप्त था. तब आरजेडी के कुल आठ सदस्य थे, लेकिन दो साल पहले उनमें से पांच सदस्यों ने पार्टी बदल ली, जिस कारण राबड़ी का पद चला गया था  मालूम हो कि इस बार के एमएलसी चुनाव में बीजेपी (BJP) ने सात, जेडीयू (JDU) ने पांच, आरएलजेपी-कांग्रेस ने एक-एक और आरजेडी (RJD) ने छह सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि, चार सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है.

यह भी पढ़ें -

Bihar Weather Update: गर्मी से नहीं मिलने वाली राहत, बक्सर-कैमूर समेत इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

Bihar MLC Election Results 2022: BJP की अधिक सीटों पर जीत की CM नीतीश कुमार ने बता दी वजह, पढ़ें क्या कहा