Purnea News: कटिहार रेलमंडल अंतर्गत पूर्णिया जंक्शन पर शुक्रवार की सुबह ट्रेन संख्या 75261 पूर्णिया-सहरसा डेमू ट्रेन के प्लेटफार्म संख्या एक से प्रस्थान के समय एक यात्री अचानक फिसलकर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच खतरनाक तरीके से फंस गया, जिससे गंभीर दुर्घटना का खतरा उत्पन्न हो गया. इस दौरान अपने कर्तव्य के प्रति अटूट समर्पण का प्रदर्शन करते हुए, ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के हेड कांस्टेबल नबी रसूल ने साहसिक कार्रवाई करते हुए यात्री को बचा लिया.

सीसीटीवी में कैद हो गई थी घटना 

वहीं ये घटना स्टेशन के सीसीटीवी में कैद हो गई. इस फुटेज के जरिए कर्मचारियों की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई को उजागर किया गया है. जिसमें पूर्णिया जंक्शन पर तैनात आरपीएफ कर्मी हेड कांस्टेबल नबी रसूल ने अपनी जान जोखिम में डालकर यात्री की जान बचाकर एक सराहनीय कार्य किया है. इससे स्पष्ट होता है कि आरपीएफ कर्मी न केवल अपनी ड्यूटी को समर्पित हैं, बल्कि वे मानवता की सेवा में भी तत्पर रहते हैं. 

पहले भी RPF ने बचाई है लोगों की जान 

गौरतलब है कि इसके पूर्व में कटिहार रेल मंडल अंतर्गत सुरक्षा के जवानों ने कई सराहनीय कार्य करते हुए मिसाल कायम किया है. कटिहार रेल मंडल में रेलवे सुरक्षा बल ने कई बार यात्रियों की जान बचाई है. हाल ही में, राधिकापुर-कटिहार पैसेंजर ट्रेन से गिरने वाली एक महिला को आरपीएफ ने बचाया. आरपीएफ ने तत्परता दिखाते हुए एक महिला को ट्रेन से गिरने के बाद बचा लिया.

महिला कुरेठा और मनिया रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन से गिर गई थी. इसके अलावा, कटिहार स्टेशन पर भीड़ में दम घुट रहे एक वृद्ध दंपति को भी आरपीएफ ने बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई. अब एक अन्य मामले में भी एक शख्स को चलती ट्रेन से गिरने से आरपीएफ ने बचाया है.

ये भी पढ़ें: पहलगाम में मारे गए लोगों को पटना में दी गई श्रद्धांजलि, महागठबंधन के नेताओं ने निकाला कैंडल मार्च