बिहार विधानसभा चुनाव (2025) के ऐलान के बाद टिकट के लिए नेता धरना तक दे रहे हैं. राबड़ी आवास के बाहर शुक्रवार (10 अक्टूबर, 2025) की सुबह जब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव निकले तो उनकी गाड़ी को रोकने की कोशिश की गई. दरअसल बड़हरा के पूर्व विधायक और आरजेडी नेता सरोज यादव अपने समर्थकों के साथ बैनर पोस्टर लेकर राबड़ी आवास के बाहर धरना दे रहे हैं. उनकी मांग है कि पार्टी उन्हें इस बार टिकट दे.

Continues below advertisement

'...तो हम निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे'

सरोज यादव का कहना है कि साजिश कर उनका टिकट काटने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि यादव समाज यह देख रहा है. बाहरी लोगों को टिकट देने पर विचार हो रहा है. ऐसा हुआ तो हम निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. लालू-तेजस्वी से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मुलाकात नहीं हो पा रही है. मेरे साथ गलत हो रहा है. 2015 में आरजेडी से चुनाव जीता था. 2020 में हार गया था. इस बार मुझे टिकट चाहिए. लंबे समय से तैयारी कर रहा हूं.

आरजेडी में सरोज यादव की अनदेखी

सरोज यादव भले टिकट के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनकी बातों से यह तो साफ लग रहा है कि पार्टी में उनकी अनदेखी की जा रही है. शायद पार्टी ने इस सीट से किसी और के लिए जगह फिक्स कर दी है. सरोज यादव ने एबीपी न्यूज़ से साफ कहा कि वे छह माह से कॉल-मैसेज कर रहे हैं लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है.

Continues below advertisement

अंगरक्षकों ने भीड़ हटाकर काफिले को बढ़ाया

टिकट के लिए धरना पर बैठे सरोज यादव और उनके समर्थकों ने जब राबड़ी आवास के बाहर गाड़ी को घेरने की कोशिश की तो तुरंत अंगरक्षकों ने उतरकर भीड़ को हटाते हुए लालू के काफिले को बढ़ाया. हालांकि लालू तो आगे बढ़ गए लेकिन सरोज यादव टिकट के लिए राबड़ी आवास के बाहर डटे हैं. अब देखना होगा कि इनकी बात सुनी जाती है या फिर पार्टी किसी और को मौका देती है.

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव 2025: बुर्का-घूंघट में रहने वाली महिलाओं की जांच होगी, मतदान केंद्रों पर की गई ये व्यवस्था