Russia-Ukraine War:  रूस और यूक्रेन के मध्य जारी युद्ध के बीच वहां फंसे हिंदुस्तान के लोगों की देश वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है. खासकर वैसे बच्चों को सरकार तत्परता के साथ वपास ला रही है, जो डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गए थे. शनिवार को 200 बच्चों का पहला जत्था भारत आया. मुंबई और दिल्ली में 200 करीब बच्चों को लेकर लैंड करने वाली दो फ्लाइटों में बिहार के भी बच्चे थे. ऐसे में सरकार उन्हें वहां से वापस लाने में जुट गई है. रविवार को 12 बच्चे बिहार की राजधानी पटना पहुंचे.


बच्चों को रिसीव करने पहुंचे मंत्री  


युद्ध के बीच सुरक्षित घर पहुंचने के बाद छात्र काफी खुश दिखे. इधर, छात्रों के रिसीव करने खुद बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad), उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) और जल संसाधन मंत्री संजय झा (Sanjay Jha) के साथ-साथ पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.


Samaj Sudhar Abhiyan: बेगूसराय में नीतीश कुमार ने दोहराया- 'शराब पीने से एड्स होता है', पहले भी कह चुके हैं ये बात


सरकार को कहा धन्यवाद


छात्रों का कहना है कि यूक्रेन की स्थिति काफी भयावह है. अभी भी उनके कुछ साथी वहां फंसे हुए हैं, जिसको लेकर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. हालांकि, उन्होंने भारत सरकार और विदेश मंत्रालय का घर वापसी के लिए शुक्रिया अदा किया है. बता दें कि पटना लौटने वाले छात्रों में तारापुर विधानसभा सीट से जेडीयू विधायक राजीव सिंह की बेटी रीमा सिंह भी शामिल है.


यह भी पढ़ें - 


Bihar Politics: 'भारतीय जनता पार्टी माहौल खराब करना चाहती है', BJP नेता के एक बयान को लेकर भड़के तेजस्वी यादव


Jehanabad Murder: लूटपाट की नीयत से घर में घुस रहे थे बदमाश, विरोध करने पर युवक को मारी गोली, PMCH में मौत